ठेका मजदूरों को बरगलाना बंद करें एनजेसीएस नेता

जागरण संवाददाता बोकारो जय झारखंड मजदूर समाज के बैनर तले बीएसएल के ठेका मजदूरों द्वार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:09 AM (IST)
ठेका मजदूरों को बरगलाना बंद करें एनजेसीएस नेता
ठेका मजदूरों को बरगलाना बंद करें एनजेसीएस नेता

जागरण संवाददाता, बोकारो :

जय झारखंड मजदूर समाज के बैनर तले बीएसएल के ठेका मजदूरों द्वारा नगर सेवा विभाग के समक्ष धरना दिया गया। इस दौरान मजदूरों को संबोधित करते हुए महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि आज भी एनजेसीएस के नेता मजदूरों के बीच घड़ियालू आंसू बहा कर उन्हें दिगभ्रमित करने के लिए प्रबंधन से ठेकेदार मजदूरों के लिए 20 फीसद बोनस का मांग कर रहे हैं। जगजाहिर है कि एनजेसीएस के दो बार की बैठक में एक बार भी ठेका मजदूरों के बोनस की मांग नहीं रखा गया। मजदूर भी समझ चुके हैं और इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं। कहा कि संयंत्र के उत्पादन में अहम भूमिका निभाने वाले ठेका मजदूरों का भी बोनस पर अधिकार है। इसकी अनदेखी का असर ठेका मजदूरों उत्साह पर पड़ेगा। ऐसे में यूनियन ने ठेका मजदूरों को कम से कम 8.33 फीसद बोनस या इंसेंटिव रिवार्ड देने की मांग करती है।

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी अस्थाई मजदूर एक होकर तबतक प्लांट का चक्का जाम करें, जबतक उन्हें उनका अधिकार नहीं मिल जाता है। कहा कि ठेका मजदूरों की लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी।

इस अवसर पर एनके सिंह, आरबी चौधरी, संजय कुमार सिंह, हसन इमाम, कलाम अंसारी, अभिमन्यु मांझी, आशिक अंसारी, रौशन कुमार, आई अहमद, विजय कुमार साह, मोहन राम, राज कुमार, ओपी चौहान, देवेंद्र गोराई, नासिर अहमद खान, मंटू, प्रमोद, रामाशंकर, पिटू मालाकार, बीपी मेहता, संजय, नारद, शिबू, माधो उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी