सांसद ने पांच विवाह भवन का किया शिलान्यास

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ :  स्थानीय सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के सांसद निधि से जरमुंडी प्रखंड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:02 PM (IST)
सांसद ने पांच विवाह भवन का किया शिलान्यास
सांसद ने पांच विवाह भवन का किया शिलान्यास

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ :  स्थानीय सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के सांसद निधि से जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के कुल पांच स्थानों पर विवाह भवन सह बहुद्देशीय भवन का निर्माण किया जाएगा। सांसद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर इन भवनों का शिलान्यास किया। कहा कि उनकी निधि से जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर बाजार, बासुकीनाथ, नीमानाथ, पांडेश्वरनाथ एवं तालझारी बाजार में 14.50 लाख रुपये की लागत से प्रत्येक विभाग के भवनों का निर्माण किया जाना है। इसके लिए कुल 72.50  लाख रुपये की लागत आएगी। यह भवन जिला परिषद के द्वारा निर्माण किया जाना है। सांसद निधि से करीब 25 लाख रुपये की लागत से बासुकीनाथ नंदी चौक पर पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा बेलदाहा में अधूरे धर्मशाला भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा। इसके अलावा नोनीहाट में भी करीब 50 लाख रुपये की लागत से बहुद्देशीय भवन निर्माण कराए जाने की भी बात कही। हरिपुर में एवं तालझारी में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉक्टर निशिकांत दुबे ने कहा कि क्षेत्र का समग्र व सर्वागीण विकास ही उनकी एकमात्र प्राथमिकता है। वह अपने विकास कार्यो से अपनी पहचान बनाते हैं। कहा कि क्षेत्र की जनता उनके कार्यो को देख और समझ रही है। इस मौके पर भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल,  सरैयाहाट किसान मोर्चा के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, प्रखंड महामंत्री दीपक कुमार सिन्हा, अर्जुन ¨सह, पूर्व प्रमुख लखि नारायण दत्त, मांगन राव, बबलू भुई, दामोदर गृही, सज्जन कुमार, हिम्मत, श्रवण कुमार, डॉक्टर रामवृक्ष साह, बीटीटी पुतुल दत्त, मुकेश हिम्मत¨सहका, सुबोध दत्त, अर्जुन ¨सह,  शेखर सहित सैकड़ों अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी