मोदी सरकार की कार्यशैली से जनता तबाह : श्यामल

दुमका : केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के चार साल पूरा होने पर शनिवार को कांग्रेस ने विश्वासघात दि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 05:09 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 05:09 PM (IST)
मोदी सरकार की कार्यशैली से जनता तबाह : श्यामल
मोदी सरकार की कार्यशैली से जनता तबाह : श्यामल

दुमका : केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के चार साल पूरा होने पर शनिवार को कांग्रेस ने विश्वासघात दिवस मनाते हुए कचहरी परिसर में धरना दिया। धरना की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर ¨सह ने कहा कि मोदी सरकार की कार्यशैली से जनता तबाह है। कहा कि सरकार ने जनता से किए गए वायदों के विपरीत जनविरोध काम किया है। भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी से आमजन त्रस्त है। श्यामल ने कहा कि मोदी सरकार आए दिन पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि कर जनता को महंगाई का दर्द दे रही है। धरना कार्यक्रम को पार्टी नेता डा.सुशील मरांडी, प्रो. मनोज अम्बष्ट, प्रेम कुमार साह, भगवान दास मुर्मू, वारिष मुर्मू, महबूब आलम, समेत कई नेताओं ने भी संबोधित किया। बाद में एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति के नाम प्रेषित मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा। धरना में महादेव कुमार, ¨पकू पंडा, सत्यानारायण यादव, मुकेश यादव, कुंदन पत्रलेख, छवि बागची, भागवान भगत, एलिजाबेथ मुर्मू, मीनू मरांडी, बालेश्वर यादव, शमशाद अंसारी, मो.अशरफ कमाल, बलायचंद्र लायक, सीताराम मंडल, होपना किस्कू, योगानंद सरकार, मार्शल मरांडी, राजीव जायसवाल समेत कई मौजूद थे।

-------------

ये है प्रमुख मांग

----------------

- बेरोजगारों को रोजगार देने का वायदा करने वाली केंद्र सरकार रोजगार देने में विफल है। प्रत्येक साल दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार दे सरकार।

- पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत घटाने के बाद रोज दाम में बढ़ोतरी कर महंगाई को बढ़ा रही सरकार। जनहित में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम हो।

- महंगाई की वजह गरीबों को समक्ष भूखमरी, सरकार खाद्य सुरक्षा की दे गारंटी।

- सरकारी उपक्रमों में भ्रष्टाचार पर लगे अंकुश।

- किसानों की आय दोगुना करने का दावा करने वाली सरकार किसानों को दे राहत।

chat bot
आपका साथी