अभी जुर्माना फिर सील की जाएगी दुकान

संवाद सहयोगी रामगढ़ रामगढ़ में गुरुवार को बीडीओ अमल जी व थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 12:04 AM (IST)
अभी जुर्माना फिर सील की जाएगी दुकान
अभी जुर्माना फिर सील की जाएगी दुकान

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : रामगढ़ में गुरुवार को बीडीओ अमल जी व थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने मास्क जांच अभियान चलाया। बीडीओ ने कहा कि बिना मास्क का यदि कोई ग्राहक आता है तो उसे किसी प्रकार का सामान नहीं दें। दुकान के बाहर मार्किंग करने का निर्देश दिया। इस दौरान लगभग 10 लोगों से एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। बीडीओ ने कहा कि रामगढ़ बाजार के दुकानदारों को दो दिन मास्क पहनने का निर्देश दिया जा चुका है। यदि इसके बाद दोबारा जांच के दौरान दुकानदार बिना मास्क के नजर आए तो उनके दुकान को सील करते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया जाएगा। ग्राहकों को भी मास्क लगाकर दुकान पर आना है। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ से दुमका तक चलने वाली बस को रोककर भी चालक समेत यात्रियों को मास्क पहनने को कहा। चालक को निर्देश दिया कि वाहन में क्षमता से आधे यात्रियों को ही बैठाएं। इस दौरान अवर निरीक्षक संतोष कुमार, बीपीओ संजीव प्रसाद, कनीय अभियंता रविशंकर समेत अन्य लोग मौजूद थे।

-----------------

तीन दर्जन चालकों से 5400 रुपये की वसूली

संवाद सूत्र, चिकनियां : जामा थाना के सामने दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर गुरुवार को कनीय अभियंता विष्णु राज के नेतृत्व में जामा थाना की पुलिस के सहयोग से मास्क जांच अभियान चलाया। कई दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन के चालक बिना मास्क पहने पकड़े गए जिन्हे जुर्माना लगाकर छोड़ा गया। कनिया अभियंता ने बताया कि 36 वाहन चालकों से 5400 रुपये वसूले। बीपीओ गौरव कुमार, विकास मिश्रा, एएसआइ अनिल गुप्ता समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी