जन-धन खाताधारियों को मिला एटीएम

मसलिया मसलिया प्रखंड क्षेत्र के रांगा पंचायत भवन सभागार में जन-धन खाताधारियों के बीच एटीएम का वितरण किया गया। एटीएम वितरण शिविर का आयोजन ग्राहक सेवाकेंद्र हरोरायडीह के संचालक दिलीप कुमार ने किया। शिविर में कुल 50 जन-धन खाता धारियों को एटीएम कार्ड देकर उसे चालू किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Aug 2019 05:16 PM (IST) Updated:Sat, 24 Aug 2019 05:16 PM (IST)
जन-धन खाताधारियों को मिला एटीएम
जन-धन खाताधारियों को मिला एटीएम

मसलिया : मसलिया प्रखंड क्षेत्र के रांगा पंचायत भवन सभागार में जन-धन खाताधारियों के बीच एटीएम का वितरण किया गया। एटीएम वितरण शिविर का आयोजन ग्राहक सेवाकेंद्र हरोरायडीह के संचालक दिलीप कुमार ने किया। शिविर में कुल 50 जन-धन खाता धारियों को एटीएम कार्ड देकर उसे चालू किया गया। साथ ही एटीएम से निकासी करने की भी जानकारी दी गई। खाता धारियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में बताया गया। बैंक मित्र ने बताया कि कृषि कार्य में लोगों के फंसे होने के कारण लोगों की उपस्थिति कम रही।

chat bot
आपका साथी