आयुक्त के आदेश का असर, आठ ट्रक जब्त

शिकारीपाड़ा प्रमंडलीय टॉस्कफोर्स की शुक्रवार को हुई बैठक में आयुक्त द्वारा अवैध पत्थर एवं कोयला खनन-परिवहन को रोकने के जारी आदेश का असर शनिवार को दिखा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 07:08 PM (IST)
आयुक्त के आदेश का असर, आठ ट्रक जब्त
आयुक्त के आदेश का असर, आठ ट्रक जब्त

शिकारीपाड़ा : प्रमंडलीय टॉस्कफोर्स की शुक्रवार को हुई बैठक में आयुक्त द्वारा अवैध पत्थर एवं कोयला खनन-परिवहन को रोकने के जारी आदेश का असर शनिवार को दिखा। अंचल अधिकारी अमृता कुमारी व पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर पत्थर चिप्स लदे आठ ट्रक जब्त किए। अमृता ने बताया कि पकड़े गए सभी ट्रक बगैर परिवहन चालान के क्षमता से अधिक पत्थर चिप्स लेकर दुमका की ओर जा रहे थे। ट्रकों की जांच के लिए जिला खनन व परिवहन पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है। जांच प्रतिवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विभाग के सक्रिय होने से पत्थर माफिया एवं परिवहन कर्ताओं में हड़कंप मच गया है। जांच के भय से मकड़ापहाड़ी मझलाडीह, चितरागड़िया, पहाड़आमचुआ एवं ढोलकाटा की सभी पत्थर खदानें बंद रही। पासिग में सक्रिय दलाल जांच दल की हर स्थिति पर नजर रखते रहे।

chat bot
आपका साथी