हाई-वे निर्माण की भेंट चढ़ गई हंसडीहा में ग्रामीण पेयजलापूíत

हंसडीहा : राज्य सरकार ने दुमका से हंसडीहा तक बेहतर हाई-वे सड़क का निर्माण करा सुगम यातायात की सौगात तो दी लेकिन इसकी कीमत हंसडीहा के ग्रामीणों को चुकाना पड़ रहा है वह भी शुद्ध पेयजल की कीमत से।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 03:53 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 03:53 PM (IST)
हाई-वे निर्माण की भेंट चढ़ गई हंसडीहा में ग्रामीण पेयजलापूíत
हाई-वे निर्माण की भेंट चढ़ गई हंसडीहा में ग्रामीण पेयजलापूíत

हंसडीहा : राज्य सरकार ने दुमका से हंसडीहा तक बेहतर हाई-वे सड़क का निर्माण करा सुगम यातायात की सौगात तो दी लेकिन इसकी कीमत हंसडीहा के ग्रामीणों को चुकाना पड़ रहा है वह भी शुद्ध पेयजल की कीमत से। मामला जुड़ा हुआ है हंसडीहा ग्रामीण पेयजल आपूíत योजना से। स्टेट हाई-वे ऑथरिटी ऑफ झारखंड द्वारा दुमका से हंसडीहा तक हाई-वे सड़क निर्माण के दौरान कई वर्षो पूर्व बिछाई गई। पेयजलापूíत का पाइप को निकाल दिया गया ताकि चौड़ी सड़क का निर्माण में कोई तकनीकी कठिनाई नहीं हो। करीब दो वर्ष पूर्व सड़क निर्माण के दौरान पेयजलापूíत का पाइपलाइन निकालने के बाद कुछ दिनों बाद नए सिरे से नई पाइपलाइन बिछाने का काम भी शुरूकिया गया था। हंसडीहा पंचायत के परखेता मौजा में जलापूíत केंद्र से लेकर हंसडीहा स्थित पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन तक निर्माणाधीन सड़क के दोनों छोर पर पाइप बिछाया भी गया था। लेकिन उसके बाद पाइप बिछानेवाले कर्मी ने हंसडीहा बाजार में अतिक्रमण नहीं हटने का हवाला देते हुए पाइप बिछाने के कार्य को बंद कर दिया गया। सड़क निर्माण के दौरान ही नए पाइपलाइन के ऊपर से सर्विस रोड बना दिया गया। इस बात की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार के अधिकारियों से जानना चाहा कि जब सर्विस रोड के नीचे पाइप आ गई तो ग्रामीण कैसे पानी का कनेक्शन अपने घरों तक पहुंचाएंगे। तभी बताया गया कि पानी का पाइप बिछाने की योजना स्थगित हो गई है अब नए सिरे से दोबारा सड़क निर्माण पूर्ण होने के बाद पाइप बिछाया जाएगा लेकिन सड़क निर्माण होने के कई महीने बाद भी पाइप बिछाने का कार्य शुरू नहीं हुआ तो स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में शिकायत दर्ज कराकर शीघ्र पेयजलापूíत शुरू कराने की मांग की लेकिन शिकायत दर्ज कराये भी महीनों बीत गया लेकिन हंसडीहा के ग्रामीण अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी