दुमका के बासुकीनाथ बाजार में भीषण आग, कई दुकानें खाक

बासुकीनाथ बाजार में अचानक भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Thu, 23 Nov 2017 12:55 PM (IST) Updated:Thu, 23 Nov 2017 06:20 PM (IST)
दुमका के बासुकीनाथ बाजार में भीषण आग, कई दुकानें खाक
दुमका के बासुकीनाथ बाजार में भीषण आग, कई दुकानें खाक

दुमका, जेएनएन। झारखंड के दुमका के बासुकीनाथ बाजार में बुधवार की देर रात अचानक भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग से करीब दो करोड़ से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

जानकारी के मुताबिक, आग तकरीबन 2 बजे बासुकीनाथ बाजार में लगी। संभावना जताई जा रही है कि बारातियों द्वारा की गई आतिशबाजी से आग लगी है। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का अथक प्रयास किया। लेकिन आग की भयावहता के आगे सभी प्रयास बेकार गए। बाद में ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से आग बुझाने की कोशिश की।

दुमका से पहली फायर ब्रिगेड वाहन 3.25 में पहुंची। दूसरी फायर ब्रिगेड वाहन 4.02 बजे पहुंची। बासुकीनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष 2.15 बजे, जरमुंडी सीओ विकास कुमार त्रिवेदी व थानेदार 2.30 बजे पहुंचे। विधायक बादल 4.25 में पहुंचे। आग से दर्जनों दुकान जलकर खाक हो गईं। इसमें प्रसादी, कपड़ा, नाश्ता, भोजनालय, चप्पल, चाय, इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना, बांस की सामग्री(सुप, डलिया, साजी) सहित अन्य सामग्री की शामिल दुकानें थीं। दर्जनों दुकानदारों की करीब दो करोड़ से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

गौरतलब है कि पहले भी दो बार चूड़ी गली, मुख्य बाजार में भयंकर आग लग चुकी है। 

झारखंड की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी