बेहतर परीक्षा परिणाम ही सच्ची विदाई

दुमका : अन्य वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष का परीक्षा परिणाम ज्यादा बेहतर होगा। वही मेरे लिए सच्ची विदाई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Feb 2018 12:18 PM (IST) Updated:Wed, 28 Feb 2018 12:18 PM (IST)
बेहतर परीक्षा परिणाम ही सच्ची विदाई
बेहतर परीक्षा परिणाम ही सच्ची विदाई

दुमका : अन्य वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष का परीक्षा परिणाम ज्यादा बेहतर होगा। वही मेरे लिए सच्ची विदाई होगी। उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने नेशनल स्कूल के सभागार में मंगलवार को अभिनंदन सह विदाई समारोह में कही।

कहा कि मुझे दुमका जिला से बेहद लगाव हो गया। यहां के छात्र, शिक्षक, आमलोग, राजनेता तथा प्रशासनिक अधिकारी सभी नेक हैं। यहां से जाने की इच्छा नहीं परंतु सरकारी बाध्यता है। जिस समय पदस्थापन दुमका में हुआ था तो मेरे पास दो विकल्प थे। पहला या तो चुपचाप शिक्षा की दुरावस्था को देखते रहना और किसी तरह कुछ दिनों का कार्यकाल पूरा करना। दूसरा मिले हुए समय में कुछ कर दिखाने का। दूसरे विकल्प को चुना और आप तमाम शिक्षकों के सद्प्रयासों से गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बेहतर परिणाम सामने आया। इस वर्ष का परीक्षा परिणाम अन्य वर्षों की अपेक्षा और भी ज्यादा बेहतर होगा।

इससे पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पुष्पवर्षा कर जिला शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत किया। प्राचार्य सुभाषचंद्र ¨सह ने पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया। विद्यालय की बच्ची सुरभि कुमारी, कीíत कुमारी, रूपा कुमारी, अस्मत खातून, बबली खातून, प्रमिला मुर्मू व पूनम कुमारी मुर्मू ने विदाई गीत गाया। डीईओ 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। समारोह में अनंतलाल खिरहर, जयप्रकाश झा, जयंत, राजीव कुमार ¨सह, अशोक कुमार, जयप्रकाश चौधरी, मदन कुमार, प्रमोद कुमार, प्रकाश कुमार, विजयानंद झा, श्रीकांत भूषण, पूर्णेंदु कुमार मंडल, संजीत कुमार चौधरी, बसंत कुमार, शुचि स्मिता, जलेश्वर गुप्ता, रामचंद्र मुर्मू, प्रमिला अंकिता मुर्मू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी