डीसी सुनिश्चित करें, मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहे मूलभूत सुविधा

दुमका विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रमंडलीय आयुक्त विमल ने प्रमंडल के सभी 6 जिला देवघर दुमका जामताड़ा पाकुड़ साहिबगंज एवं गोड्डा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं आरक्षी अधीक्षक के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे। सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 08:02 PM (IST)
डीसी सुनिश्चित करें, मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहे मूलभूत सुविधा
डीसी सुनिश्चित करें, मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहे मूलभूत सुविधा

दुमका : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रमंडलीय आयुक्त विमल ने प्रमंडल के सभी 6 जिला देवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज एवं गोड्डा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं आरक्षी अधीक्षक के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे। सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जो भी सुरक्षाबल प्रतिनियुक्त किए जाएंगे उनके लिए भी मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं पानी, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था रहे।

आयुक्त ने कहा कि जिले से गुजरनेवाले वाहनों के जांच के लिए जगह जगह पर चेकपोस्ट बनाया जाए। दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन की जांच शुरू करें। जांच के दौरान आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जाय। सोशल मीडिया के माध्यम से कई तरह की अफवाह फैलाई जाती है। जिससे आम लोग बिना तथ्य की जांच किए सच मान लेते हैं। इसके लिए एक टीम गठित कर विशेष रूप से चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर निगरानी रखें। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, ऑटो रिक्शा जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो, ताकि उन्हें बूथ तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो। सभी जिले आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।

निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पर्याप्त वाहन की व्यवस्था चुनाव से पहले कर लेनी है। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी