ई-गर्वनेंस सोसायटी के 10 मैनेजर सेवा मुक्त

दुमका झारखंड सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के फैसले के बाद उपायुक्त राजेश्वरी बी ने संविदा पर कार्यरत 10 ई-मैनेजर की सेवा विस्तार पर रोक लगा दिया है। आदेश में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि बजटीय प्रावधान नहीं रहने के कारण इस साल सभी की सेवा विस्तार नहीं की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 04:35 PM (IST)
ई-गर्वनेंस सोसायटी के 10 मैनेजर सेवा मुक्त
ई-गर्वनेंस सोसायटी के 10 मैनेजर सेवा मुक्त

दुमका : झारखंड सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के फैसले के बाद उपायुक्त राजेश्वरी बी ने संविदा पर कार्यरत 10 ई-मैनेजर की सेवा विस्तार पर रोक लगा दिया है। आदेश में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि बजटीय प्रावधान नहीं रहने के कारण इस साल सभी की सेवा विस्तार नहीं की जाएगी। सभी को सेवा मुक्त कर दिया गया है। दुमका के विभिन्न प्रखंडों में प्रतिनियुक्त नेटवर्क मैनेजर, ई-मैनेजर दो साल से कार्यरत थे। सरकार के निर्णय के बाद उपायुक्त सह अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेस सोसायटी ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से सेवामुक्त कर दिया है। जिनकी सेवा विस्तार नहीं की गई है उसमें दीपक कुमार नेटवर्क मैनेजर दुमका, राहुल कुमार ई-मर्चेट मैनेजर दुमका, अनुराज टूडू प्रखंड मैनेजर काठीकुंड, इलियास किस्कू जरमुंडी, रजनीश किस्कू शिकारीपाड़ा, गोपाल कुमार पाल दुमका, कृष्ण कुमार वैद मसलिया, सुरंजन सोरेन जामा, प्रसन्नजीत कुमार मंडल रानीश्वर, विद्युत कुमार साहा रामगढ़। सभी बीडीओ को आदेश दिया गया है कि इनके कार्य का प्रभार किसी दूसरे प्रखंड मैनेजर को दे दें।

chat bot
आपका साथी