किसानों को अनुदान पर मिला धान बीज

कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 08:12 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 08:12 PM (IST)
किसानों को  अनुदान पर मिला धान बीज
किसानों को अनुदान पर मिला धान बीज

किसानों को अनुदान पर मिला धान बीज

जागरण संवाददाता, दुमका: कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से शुक्रवार को सदर प्रखंड के लैंपस कार्यालय से 50 किसानों को धान का बीज दिया गया। सरकार की बीज विनिमय एवं वितरण योजना के तहत ब्लाक चैन टेक्नोलाजी के माध्यम से किसानों को लाभांवित किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया ने कहा कि किसान समय पर बीज तैयार कर बेहतर फसल का उत्पादन कर सकते हैं। फसल के लिए समय आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रखंड व सहायक तकनीकी प्रबंधक कृषक मित्र के सहयोग से प्रचार-प्रसार के साथ ही लाभुक किसानों का निबंधन कराएं, ताकि सभी किसानों को उक्त योजना का लाभ मिल सके। बीज को नई-नई तकनीकों से लगाने के बारे में जानकारी देते रहें। मौके पर परियोजना निदेशक डा. देवेश सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुशीला टुडू, ललन कुमार, लैंपस के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष इत्यादि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी