सिंचाई तालाब को भर रहे भू-माफिया

रानीश्वर प्रखंड के मौजा बांसकुली के दाग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 04:06 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 04:06 PM (IST)
सिंचाई तालाब को भर रहे भू-माफिया
सिंचाई तालाब को भर रहे भू-माफिया

सिंचाई तालाब को भर रहे भू-माफिया

संवाद सहयोगी, रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड के मौजा बांसकुली के दाग संख्या 204 के दो बीघा भूभाग अंतिम सर्वे सेटलमेंट रिकार्ड में सिंचाई तालाब के नाम पर दर्ज है। वर्तमान में इस तालाब में जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी भरने का काम हो रहा है। यह काम सचिदानंद गोराई करवा रहा है। सैलेबुल मौजा के इस सिंचाई तालाब को भू-माफियाओं ने रांची के एक कारोबारी को अवैध तरीके से हस्तांतरित कर दिया है। इसी कारोबारी के इशारे पर बांसकुली गांव के कई सफेदपोश तालाब में मिट्टी भरकर नियम विरुद्ध जमीन को हथिया रहे हैं। ग्रामीणों ने पूर्व में ही अंचल अधिकारी अतुल रंजन भगत को इसकी लिखित शिकायत की है। गांव के अशोक गोराई ने बताया हैं कि राजस्व कर्मचारी मातेश्वर दास ने यहां आकर स्थल जांच की है। अंचल अधिकारी एवं टोंगरा थाना के प्रभारी ने भी यहां आकर स्थल जांच कर तालाब में मिट्टी भरने पर मौखिक रूप से रोक लगाने कहा था पर इसके बाद भी तालाब को भरा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी