31 कोरोना योद्धाओं को डीसी ने किया सम्मानित

समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कोविड-19 में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों एवं सीआरपी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:15 AM (IST)
31 कोरोना योद्धाओं को डीसी ने किया सम्मानित
31 कोरोना योद्धाओं को डीसी ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, दुमका :

समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कोविड-19 में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों एवं सीआरपी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के दौरान भी आपके द्वारा बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से शिक्षित करने का कार्य किया है। शुरुआती दिनों में कुछ समस्याएं आ रही थी लेकिन सभी के प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल किया है। पूरे देश में लोग जिले के शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्य की सराहना कर रहे हैं। इसका पूरा श्रेय शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों को जाता है।इस कोरोना काल में भी हमारे देश के भविष्य को प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है। वही हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य हैं। आपके इस योगदान से बच्चों का भविष्य बदल जाएगा। आपके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए इनिसिएटिव कार्य के लिए नीति आयोग में एवं प्रेस में चर्चा की गई है। उम्मीद है कि आपके द्वारा आने वाले दिनों में और भी बेहतर कार्य देखने को मिलेंगे। कोरोना काल में भी जनता के बीच में सरकारी शिक्षा के संबंध में एक अच्छा संदेश जा रहा है। हमारी शिक्षा नीति मजबूत हो रही है।

chat bot
आपका साथी