स्वीप टीम ने आठ रन से जीता मैच

मतदान जागरूकता के लिए मैच का आयोजन जागरण संवाददाता, दुमका : विधानसभा चुनाव में मतदान का फीसद बढ़ा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 05:10 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 05:10 PM (IST)
स्वीप टीम ने आठ रन से जीता मैच
स्वीप टीम ने आठ रन से जीता मैच

मतदान जागरूकता के लिए मैच का आयोजन

जागरण संवाददाता, दुमका : विधानसभा चुनाव में मतदान का फीसद बढ़ाने के लिए गांधी मैदान में मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें स्वीप कोषांग की टीम ने आठ रन से तेजस्विनी परियोजना को हराया। स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने युवाओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी। कहा कि हर एक वोट कीमती होता है। लोकतंत्र के इस पर्व में सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। स्वीप टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में 122 रन बनाए। स्वीप कोषांग की ओर से राजीव शर्मा ने अधिकतम 67 और कप्तान सुधाकर केशरी ने सबसे अधिक 20 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजस्विनी परियोजना की पूरी टीम 114 रन पर ढेर हो गई। स्वीप कोषांग की वरीय पदाधिकारी सह उपनिदेशक जनसंपर्क विभाग शालिनी वर्मा ने विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों को मतदान के महत्व को बताते हुए 20 दिसंबर को मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर खेलकूद संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे, राजीव रंजन, अमित कुमार, काशीनाथ महतो, प्रवीण कुमार, सरोज कुमार बाजपेयी आदि मौजूद थे

chat bot
आपका साथी