पांच जगहों पर 124 व्यक्तियों ने लगवाया टीका

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण हेतु मंगलवार को रामगढ़ प्रखंड के पांच गांव में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:10 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:10 PM (IST)
पांच जगहों पर 124 व्यक्तियों ने लगवाया टीका
पांच जगहों पर 124 व्यक्तियों ने लगवाया टीका

संवाद सहयोगी, रामगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण हेतु मंगलवार को रामगढ़ प्रखंड के पांच गांव में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कड़बिधा, सिलठा बी, छोटी रणबहियार, पहाड़पुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोनीहाट में लगे शिविर में 124 लोगों का टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि टीकाकरण को लेकर अभी भी ग्रामीणों के बीच जागरूकता की काफी कमी है। मंगलवार को 14 लोगों को पहला डोज एवं 110 लोगों को दूसरा डोज का टीकाकरण किया गया। प्रभारी ने कहा कि वायरस बहुत ही घातक है इससे बचने के लिए सभी लोगों को हर हाल में टीका लगवाना होगा। उन्होंने पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से अनुरोध किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाएं। सभी लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। टीका लगाने के उपरांत किसी प्रकार का कोई साइड प्रभाव नहीं होता है। इस बारे में केवल भ्रम फैलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी