आचार संहिता का नहीं हो उल्लंघन

दुमका जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने सभी आरओ एवं कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव से संबंधित बैठक किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 06:44 PM (IST)
आचार संहिता का नहीं हो उल्लंघन
आचार संहिता का नहीं हो उल्लंघन

दुमका : जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने सभी आरओ एवं कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव से संबंधित बैठक किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। सभी टीम पूरी तत्परता से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। कहा कि सभी 10 प्रखंडों के लिए 10 टीमें बनाई जाएंगी ताकि आचार संहिता का उल्लंघन किसी के द्वारा नहीं किया जा सके। कुछ टीम को आरक्षित रखा जाए ताकि विशेष परिस्थिति में उन्हें निर्वाचन कार्य के लिए लगाया जा सके। चेक पोस्ट तथा ड्रॉप गेट का निर्माण कर वाहनों की जांच की जाए। उन्होंने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव से संबंधित सभी जरूरी कार्यो को समय से पूरा कर लें।

chat bot
आपका साथी