दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर से केमिकल लूटने की होड़

हंसडीहा : पश्चिम बंगाल से नेपाल जा रहे कंटेनर ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रिस रहे केमिकल तरल पदार्थ को लेने के लिए ग्रामीणों का हुजूम दिनभर लगा रहा। मंगलवार को दुमका-हंसडीहा हाइवे पर धावाटांड़ के पास हाइवा ने पीछे से कंटेनर में ठोकर मार दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 06:23 PM (IST)
दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर से केमिकल लूटने की होड़
दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर से केमिकल लूटने की होड़

हंसडीहा : पश्चिम बंगाल से नेपाल जा रहे कंटेनर ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रिस रहे केमिकल तरल पदार्थ को लेने के लिए ग्रामीणों का हुजूम दिनभर लगा रहा। मंगलवार को दुमका-हंसडीहा हाइवे पर धावाटांड़ के पास हाइवा ने पीछे से कंटेनर में ठोकर मार दी थी। हादसे में हाइवा चालक की मौत हो गई। टक्कर के बाद कंटेनर में रखा तरल केमिकल का रिसाव शुरू हो गया था। कंटेनर के चालक ने वाहन को ओडतारा मोड़ के पास खड़ा कर दिया। इस बीच किसी ने अफवाह फैला दिया कि कंटेनर में रिफाइन ऑयल है। खबर आग की तरह फैलते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण बाल्टी लेकर कंटेनर की तरफ दौड़ पडे़। कंटेनर से रिसाव हो रहा रिफाइंड है या अन्य कोई केमिकल इसका सत्यापन बगैर किए ग्रामीण बाल्टी भरकर अपने घर ले गए। कंटेनर में कस्टम विभाग की सील लगी हुई और ये दुमका, भागलपुर के रास्ते नेपाल जा रहा था।

chat bot
आपका साथी