इंजीनिय¨रग कॉलेज के छात्रों को मिला प्रमाणपत्र

बासुकीनाथ : जरमुंडी प्रखंड स्थित गवर्नमेंट टूल रूम एंड ट्रे¨नग सेंटर में बुधवार को प्रमाणपत्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:09 PM (IST)
इंजीनिय¨रग कॉलेज के छात्रों को मिला प्रमाणपत्र
इंजीनिय¨रग कॉलेज के छात्रों को मिला प्रमाणपत्र

बासुकीनाथ : जरमुंडी प्रखंड स्थित गवर्नमेंट टूल रूम एंड ट्रे¨नग सेंटर में बुधवार को प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

बीआईटी मेसरा के विभागाध्यक्ष विनय कुमार वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। कार्य की सफलता एवं लक्ष्य प्राप्ति का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। कड़ी मेहनत, लगन, अनुशासन व एकाग्रता से ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को समय के अनुकूल अपने आप को तकनीक से जोड़ने व अपग्रेड करें। प्रशिक्षण में प्रशिक्षित सभी छात्र दुमका इंजीनिय¨रग कॉलेज के थे। जिन्हें कोर्स अवधि पूरी होने के बाद लघु अवधि कोर्स ऑटोकैड प्रशिक्षण प्राप्त 30 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। विनय वर्मा व संस्थान के प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के विभागाध्यक्ष आलोक रंजन ने किया। संस्थान के डिजाइन इंजीनियर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि यहां विभिन्न प्रकार के डिजाइन कोर्स से संबंधित सॉफ्टवेयर के द्वारा प्रोडक्ट डिजाइ¨नग का कोर्स करवाया जाता है। विश्व स्तरीय गुणवत्तापूर्ण मशीनों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रतिभागी छात्र निश्चित ही भविष्य में सफलता की ऊंची उड़ान भर सकेंगे। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी