कांवरियों की सेवा को बोल बम सेवा समिति तैयार

दुमका हर साल की तरह इस बार भी श्रावणी मेला में शिविर लगाने के लिए रविवार को बड़ी ठाकुरबाड़ी में बोल बम सेवा समिति की बैठक अजय कुमार मेहरिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति के सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 14 जुलाई को शिविर का शुभारंभ हंसडीहा के कुरमाहटा में किया जाएगा। शिविर में चाय शरबत भोजन व चिकित्सा की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी। समिति लगातार 13 साल से इसी तरह से कावंरियों की सेवा करते आ रही है। एक माह तक चलनेवाले शिविर 14 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 06:44 AM (IST)
कांवरियों की सेवा को बोल बम सेवा समिति तैयार
कांवरियों की सेवा को बोल बम सेवा समिति तैयार

दुमका : हर साल की तरह इस बार भी श्रावणी मेला में शिविर लगाने के लिए रविवार को बड़ी ठाकुरबाड़ी में बोल बम सेवा समिति की बैठक अजय कुमार मेहरिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति के सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 14 जुलाई को शिविर का शुभारंभ हंसडीहा के कुरमाहटा में किया जाएगा। शिविर में चाय, शरबत, भोजन व चिकित्सा की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी। समिति लगातार 13 साल से इसी तरह से कावंरियों की सेवा करते आ रही है। एक माह तक चलनेवाले शिविर 14 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगा। इस बार भी और बेहतर सेवा देने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में राजू भालोटिया, गोपाल कांवरिया, महेश झुनझुनवाला, सुशील झुनझुनवाला, विक्की सिघानियां, चंद्रहंस टिकरेवाल, श्रवण कुमार नारनोली, रंजन कुमार भालोठिया, दिलीप कुमार शर्मा , विमल कुमार, दीपक कुमार फिटकरी वाला इत्यादि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी