क्षतिपूíत राशि के लिए दिया आवेदन

ग्रामीणों से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि मानधन योजना का आवेदन प्राप्त किया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:55 PM (IST)
क्षतिपूíत राशि के लिए दिया आवेदन
क्षतिपूíत राशि के लिए दिया आवेदन

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ : जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर सुदूर ग्रामीण इलाके में स्थित राजा सिमरिया पंचायत के मध्य विद्यालय कटीम्बा भवन में बुधवार को जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का शिविर लगाया गया। जिसमें पंचायत के विभिन्न गांव से सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

शिविर में जिप सदस्य ने कहा कि इस योजना का लाभ 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के किसान एवं मजदूरों को मिल पाएगा। जैसे ही लाभुक की उम्र 60 वर्ष होगी उन्हें प्रतिमाह तीन हजार हजार रुपए आजीवन पेंशन के रूप में मिलता रहेगा। निबंधित किसान या मजदूर की मृत्यु होने के पश्चात नॉमिनी को 50 फीसद यानी 1500 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में छूटे हुए किसानों का निबंधन कराया गया। जिसमें किसानों को केंद्र सरकार के द्वारा तीन किश्तों में दो-दो हजार करके कुल छह हजार रुपये प्रतिवर्ष दिया जाएगा। इसके अलावा झारखंड वनांचल ग्रामीण बैंक का खाता खुलवाया गया। कैंप में वित्तीय वर्ष 2018- 2019 में सुखाड़ से प्रभावित हुए सैकड़ों किसानों ने क्षतिपूíत राशि के लिए आवेदन जमा किया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा व सुरक्षा बीमा योजना से संबंधित निबंधन कराया गया।

मौके पर प्रज्ञा केंद्र के संचालक प्रकाश कुमार मांझी, राजकिशोर मंडल, कर्ण कुमार मंडल, भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शिवानंद झा, राजस्व कर्मचारी अमरनाथ हेंब्रम, कृष्णकांत तिवारी, बालकिशोर मंडल, सुरेश मंडल, पलटन हांसदा, सुशील मरांडी, रामलाल दरबे, नागेश्वर मोहली व दर्जनों अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी