उपचुनाव से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए कंट्रोल रूम में करें संपर्क

जिला प्रशासन ने तीन नवंबर को होने वाले मतदान को पारदर्शी बनाने के लिए हरसंभव तैयारी की है। कोई भी किसी भी समय कंट्रोल रूम में शिकायत कर सकता है। 950

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 04:57 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:34 AM (IST)
उपचुनाव से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए कंट्रोल रूम में करें संपर्क
उपचुनाव से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए कंट्रोल रूम में करें संपर्क

जागरण संवाददाता, दुमका: जिला प्रशासन ने तीन नवंबर को होने वाले मतदान को पारदर्शी बनाने के लिए हरसंभव तैयारी की है। कोई भी किसी भी समय कंट्रोल रूम में शिकायत कर सकता है। 9508250080 और 9934414404 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि उपचुनाव के सफल संचालन एवं निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यों को ससमय सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में हेल्पलाइन जन शिकायत कोषांग का गठन किया गया है। अगर किसी को चुनाव को लेकर शिकायत है तो वह दो मोबाइल नंबर व एक लैंडलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है।

तीन नवंबर को रहेगा अवकाश: उपायुक्त ने कहा कि तीन नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सभी कार्यालय, संस्थान व सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा। उपचुनाव को देखते हुए जिला स्तरीय कई कोषांग का गठन किया गया। किसी भी राजनैतिक दल या संगठन या व्यक्ति को प्रिट मीडिया में चुनाव तिथि व चुनाव तिथि के एक दिन पूर्व यानी 2 और 3 नवंबर को किसी भी प्रकार के राजनैतिक विज्ञापन को प्रकाशित कराने के लिए इसका पूर्व प्रमाणीकरण कोषांग से कराना अनिवार्य होगा। इस पर नजर रखने के लिए ही एमसीएमसी कोषांग का गठन किया गया है। कोषांग के कर्मियों द्वारा विभिन्न चैनलों के अलावा अखबारों पर भी नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी