शिक्षा के क्षेत्र में काम करेगा लायंस क्लब

लायंस क्लब संताल परगना का वार्षिक उत्सव समारोह सह शपथ ग्रहण समारोह शहर से सटे बाइपास रोड स्थित एक होटल में रविवार को धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 07:20 PM (IST)
शिक्षा के क्षेत्र में काम करेगा लायंस क्लब
शिक्षा के क्षेत्र में काम करेगा लायंस क्लब

जागरण संवाददाता, दुमका: लायंस क्लब संताल परगना का वार्षिक उत्सव समारोह सह शपथ ग्रहण समारोह शहर से सटे बाइपास रोड स्थित एक होटल में रविवार को धूमधाम से मनाया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला गवर्नर राजेश गुप्ता पवन ने कहा कि क्लब को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़कर काम करने की जरूरत है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि लोग अपने अधिकार और दायित्वों को समझ सकें। उन बच्चों को क्लब द्वारा सहयोग किया जाए, जो आर्थिक अभाव में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते। उन्होंने सत्र 2020-2021 के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

नई कमेटी में अध्यक्ष के रूप में लायन डॉक्टर नयन कुमार राय, उपाध्यक्ष राकेश सिघानिया व पवन केसरी, सचिव मनोज कुमार घोष, उपसचिव संदीप पटवारी, कोषाध्यक्ष अंजनी शरण, उपकोषाध्यक्ष चंदन शाह, जनसंपर्क पदाधिकारी रमण कुमार वर्मा, सदस्यता चेयरमैन मुकेश कुमार अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजेश कुमार चौरसिया, बीके मेहरिया, अखिलेश कुमार सिन्हा व प्रदीप्तो मुखर्जी ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। कैबिनेट सचिव लायन संजय पोद्दार ने क्लब के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि पिछड़ा क्षेत्र होने के बाद भी जो भी कार्य किए गए हैं, वह सराहनीय हैं। क्लब के नए सदस्य के रूप में अबीर बोस, अनित बोस, सतीश कुमार, अजय कुमार झा, विवेक अखिल, सुभाष कुमार सिंह, अमित पटवारी, अभिषेक सिन्हा, श्वेता झा, डॉक्टर तुषार ज्योति ने भी शपथ ली। नयन कुमार राय ने कहा कि जो जवाबदेही दी गई है, उसे सदस्यों के सहयोग से निभाने का हर संभव प्रयास होगा। प्रदीप्तो ने सत्र 2019-2020 में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। मनोज घोष ने सत्र 2020-2021 में अब तक किए गए कार्यो के बारे में बताया।

chat bot
आपका साथी