500 भक्तों ने कराया अष्टजाम

बासुकीनाथ फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के अवसर पर सोमवार को बांका जिला से आए भक्तों के द्वारा बासुकीनाथ स्थित संस्कार मंडप में अष्टजाम का धूमधाम से आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 07:04 PM (IST)
500 भक्तों ने कराया अष्टजाम
500 भक्तों ने कराया अष्टजाम

बासुकीनाथ : फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के अवसर पर सोमवार को बांका जिला से आए भक्तों के द्वारा बासुकीनाथ स्थित संस्कार मंडप में अष्टजाम का धूमधाम से आयोजन किया गया। बासुकीनाथ मंदिर के पंडित संतोष बाबा, सोष्टी पंडा, पिटू पंडा ने बताया कि बांका जिला के बलिया महरा, कटेली, खावा, नकटी, सिलजोर सहित आसपास के क्षेत्र से आए। जिसमें आयोजक भक्तों के अलावे बांका, भागलपुर, जमुई, गोड्डा एवं मुंगेर से आए उनके सगे संबंधियों सहित करीब तीन हजार से अधिक भक्तों ने विधि विधान पूर्वक 24 घंटे का विशेष पूजन किया। वहीं दूसरी ओर इस विशिष्ट तिथि पर बासुकीनाथ मंदिर में देर शाम तक मंदिर में पूजा-अर्चना करने को लेकर भक्तों की भीड़ लगी रही। इस दौरान पूरा बासुकीनाथ मंदिर हरिनाम संकीर्तन के सुमधुर ध्वनि से गुंजायमान होता रहा।

chat bot
आपका साथी