नीतीश राजनीतिक-सामाजिक उत्थान के प्रतीक

दुमका : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मारक समिति के बैनर तले बुधवार को अग्रसेन भवन में बिहार में

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 07:31 PM (IST)
नीतीश राजनीतिक-सामाजिक उत्थान के प्रतीक

दुमका : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मारक समिति के बैनर तले बुधवार को अग्रसेन भवन में बिहार में पूर्ण शराबबंदी के साहसिक निर्णय विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह ने कहा कि वर्तमान में नीतीश कुमार राजनीतिक औैर सामाजिक उत्थान के प्रतीक बन चुके हैं। कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता है। बस जरुरत है उससे तय करने की और बिना किसी डर के आगे बढ़ने की। अपने विजन और कठिन परिश्रम के दम पर नीतीश कुमार ने बिहार में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है। बिहार जैसे पिछड़े प्रदेश को विकसित प्रदेश की श्रेणी में खड़ा कर दिया। बिहार में पूर्ण नशाबंदी लागू कर उन्होंने पूरे देश में एक आदर्श स्थापित किया है। सामाजिक उत्थान की दिशा में नीतीश कुमार का यह साहसिक निर्णय है और इसका चहुंओर स्वागत हो रहा है। झारखंड में भी पूर्ण शराबबंदी की जरूरत है। बड़े पैमाने पर शराब सेवन के कारण यहां की बड़ी आबादी प्रभावित है और इसका प्रतिकूल असर पर रहा है। झारखंड के ग्रामीण इलाकों में स्थिति काफी बदतर है। परिवार उजड़ रहे हैं। नशाखोरी के कारण ही आर्थिक व सामाजिक विषमता बढ़ रही है। युवा पीढ़ी लड़खड़ा रही है। आए दिन सड़क हादसों हो रहे हैं। ऐसे में यह जरुरी है कि बिहार की तर्ज पर ही यहां भी पूर्ण नशाबंदी के लिए सरकार ठोस निर्णय ले। समिति के माध्यम से इस मसले पर सरकार व समाज दोनों का ध्यान आकृष्ट करने का निर्णय लिया गया है।

विशिष्ट अतिथि जर्नादन प्रसाद यादव, मुस्लिम अंसारी तूफानी, मीना मुर्मू, लक्ष्मीकांत ठाकुर, ओम प्रकाश प्रसाद, शंकुतला दुबे, कृत्यानंद ¨सह, राकेश कुमार महतो, सुनीता भगत, मो.अबू कमाल, मोहन चंद्र चौधरी, सुरेश यादव आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया। परिचर्चा की अध्यक्षता रंजीत कुमार जायसवाल ने की। संचालन कपिलेश प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण हेमंत स्वर्णकार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार राउत ने किया। कार्यक्रम के अंत में पटेल सेवा संघ दुमका अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य भागवत राउत की हत्या की कड़े शब्दों में ¨नदा करते हुए शोक सभा के माध्यम से संवेदना व्यक्त की गयी।

chat bot
आपका साथी