ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाएं जल सहिया

रामगढ़ : जिला जल एवं स्वच्छता समिति प्रकल्प के तत्वाधान में सोमवार को भतुड़िया बी पंचायत भवन में जल स

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 11:03 PM (IST)
ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाएं जल सहिया

रामगढ़ : जिला जल एवं स्वच्छता समिति प्रकल्प के तत्वाधान में सोमवार को भतुड़िया बी पंचायत भवन में जल सहिया तथा पंचायत प्रतिनिधियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रखंड के 11 पंचायत के जल सहिया तथा जनप्रतिनिधि ने भाग लिया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख शिवलाल मरांडी ने जल सहिया को उसके कार्य एवं दायित्व का सही से निर्वहन करने को कहा तथा दिये गये कार्य को समय पर पूरा करने का अनुरोध किया।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता अजय सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान, ड्रील नलकूपों की मरम्मत एवं संपोषण के बारे में विस्तार से बताया गया। श्री सरकार ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष जल सहिया को ग्राम जल स्वच्छता समिति के माध्यम से जो भी राशि उपलब्ध करायी गयी है उसका जल्द से जल्द उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करें अन्यथा वर्तमान वित्तीय वर्ष की राशि जल सहिया को उपलब्ध नहीं करायी जायेगी। इस दौरान जल सहिया को चापाकल मरम्मत हेतु सामानों की सूची उपलब्ध करायी गयी जिसमें सभी समान की कीमत अंकित है। प्रखंड समन्वय सुनील हेम्ब्रम द्वारा स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रखंड के छ पंचायत लखनपुर, महुबना, पथरिया, कांजो, लतबेरवा तथा बौंड़िया को शौच मुक्त पंचायत बनाने के लिए चयनित किया गया है। संकुल समन्वयक सरफुद्दीन ने चापाकल के रख रखाव एवं शुद्ध पेयजल के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। 28 अप्रैल को प्रखंड के कांजो पंचायत भवन में अमरपुर, बरमसिया, भतुड़िया ए, लतबेरवा, कांजो, पहाडपुर, सिलठा ए, छोटीरणबहियार, गंगवारा तथा 29 अप्रैल को सुसनियां पंचायत भवन में सुसनियां, कोआम, सिलठा बी, ठाड़ीहाट, बंदरजोड़ा, महुबना तथा नौखेता पंचायत के जल सहिया तथा जन प्रतिनिधि के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। कार्यशाला में मुखिया शांति देवी, एलमशीला टुडू, मंगल मुर्मू, सुशीला देहराईन, सोनिया मांझी, बुधनी देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी