IIT ISM Dhanbad News: अगर Covid का टीका नहीं लगया तो ISM कैंपस में नहीं कर पाएंगे प्रवेश

आाइआइटी आइएसएम में बगैर कोविड टीका के प्रवेश नहीं मिलेगा। टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि काफी संख्या मेें लोगों ने कोविड का टीका ले लिया है। टीकाकरण के बावजूद भी कोविड का खतरा बना हुआ है। तीसरी लहर की भी संभावना है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 09:48 AM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 09:48 AM (IST)
IIT ISM Dhanbad News: अगर Covid का टीका नहीं लगया तो ISM कैंपस में नहीं कर पाएंगे प्रवेश
आाइआइटी आइएसएम में बगैर कोविड टीका के प्रवेश नहीं मिलेगा।

जागरण संवाददाता, धनबाद : आाइआइटी आइएसएम में बगैर कोविड टीका के प्रवेश नहीं मिलेगा। टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि काफी संख्या मेें लोगों ने कोविड का टीका ले लिया है। टीकाकरण के बावजूद भी कोविड का खतरा बना हुआ है। तीसरी लहर की भी संभावना है। आइआइटी आइएसएम कैंपस में 122 कोरोना संक्रमित हुए थे। दूसरी लहर की पुनरावृत्ति नहीं हो इस संबंध में संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव शेखर ने निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि कोविड से बचाव के लिए जरूरी है कि कम से कम अगले एक महीने के लिए संस्थान में कार्यरत प्रोफेसर व कर्मचारी विवाह समारोह में भाग नहीं ले। चाहे यह समारोहन राज्य में हों या राज्य से बाहर। वहीं कैंपस के अंदर किसी भी कर्मी या प्रोफेसर के परिजन आते हैं तो उनके टीकाकरण के प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी। यदि टीका लिया है तो उन्हें अनुमति दी जाएगी, लेकिन यदि उनका टीकाकरण नहीं हुआ है, तो उन्हें ईडीसी, कुलसचिव बंगलो में सात दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। निदेशक ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कर्मचारियों के होम आइसोलेशन के कारण संस्थान का काम प्रभावित न हो। इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाए कि 18 वर्ष के बच्चे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। चिकित्सा, आपात कारणों को छोड़कर अन्य किसी भी तरह की यात्रा के लिए अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा कोविड को लेकर अन्य जो भी प्रतिबंध लागू किए गए हैं वह यथावत बने रहेंगे। उन्होंने संस्थान के सभी लोगों को इसमें सहयोग करने को कहा है ताकि कोविड के किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।

chat bot
आपका साथी