Indian Railways: पश्चिम बंगाल ने फिर रद की कई मेमू ट्रेनें; 18 को चलने वाली दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल भी नहीं चलेगी

ट्रेनों के रद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक के बाद एक पैसेंजर ट्रेन रद की जा रही हैं। खास तौर पर पश्चिम बंगाल में चलने वाली मेमू ट्रेनों को लगातार बंद किया जा रहा है। रोकथाम के लिए फिर अगले आदेश तक रद कर दिया है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 02:12 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 02:12 PM (IST)
Indian Railways: पश्चिम बंगाल ने फिर रद की कई मेमू ट्रेनें; 18 को चलने वाली दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल भी नहीं चलेगी
ट्रेनों के रद होने का सिलसिला थम नहीं रहा, पैसेंजर ट्रेन रद की जा रही हैं। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

 धनबाद, जेएनएन: ट्रेनों के रद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक के बाद एक पैसेंजर ट्रेन रद की जा रही हैं। खास तौर पर पश्चिम बंगाल में चलने वाली मेमू ट्रेनों को लगातार बंद किया जा रहा है। रेलवे ने संक्रमण की रोकथाम के लिए एक बार फिर आसनसोल और हावड़ा समेत कई रूटों की मेमू ट्रेनों को अगले आदेश तक रद कर दिया है।

इनमें आसनसोल से आद्रा, हावड़ा से रामपुरहाट और बांकुड़ा रूट की ट्रेनें शामिल हैं। दूसरी ओर, दानापुर से सिकंदराबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन 18 मई को रद कर दी गई है। रेलवे ने दानापुर से चलने वाली इस ट्रेन को जसीडीह, धनबाद और बोकारो होकर चलने वाली थी। बड़े शहरों में जाने वाली ज्यादा तक ट्रेन खाली चल रही हैं। लॉक डाउन की वजह से ट्रेनों को यात्री नहीं मिल रहे हैं। सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल का भी यही हाल है। यात्री नहीं मिलने की वजह से ही रेलवे इस ट्रेन को रद कर दिया है। हालांकि सिकंदराबाद से दानापुर आने वाली ट्रेन हर हफ्ते स्पेशल बन कर चलती रहेगी। दक्षिण भारत से लौटने वाले प्रवासी कामगारों की बड़ी संख्या है। इसके मद्देनजर ही स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। हैदराबाद और सिकंदराबाद से पहले ही दो ट्रेनें चल रही हैं। इस महीने दो और स्पेशल ट्रेनें हर हफ्ते चलाई जाएंगी।

 18 मई को रद हुई ट्रेन 

- 07052 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल

बंगाल की इन मेमू ट्रेनों को किया गया रद 

- 68045/68046 आद्रा-आसनसोल मेमू

- 03045/03046 हावड़ा-रामपुरहाट स्पेशल

- 68089/68090 आद्रा-मिदनापुर मेमू

- 68141/68152 बांकुड़ा-मासाग्रम मेमू

- 68153/68154 बांकुड़ा-मासाग्रम मेमू

chat bot
आपका साथी