अंगापथरा में परियोजना विस्तारीकरण का काम रोका

डेढ़ साल पूर्व किए वादे का हवाला देते हुए कहा कि जीएम द्वारा निर्धारित किया गया बैरियर के आगे मशीन नहीं चलाने दी जाएगी।

By Edited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 10:14 PM (IST)
अंगापथरा में परियोजना विस्तारीकरण का काम रोका
अंगापथरा में परियोजना विस्तारीकरण का काम रोका
संवाद सहयोगी, कतरास: परियोजना विस्तारीकरण को लेकर गुरुवार को अंगापथरा कांटा पहाड़ी में संचालित मां अंबे आउटसोर्सिग कंपनी की मशीन को कॉलोनी के लोगों ने रोक दिया। लोगों ने जमकर हंगामा व प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। डेढ़ साल पूर्व किए वादे का हवाला देते हुए कहा कि जीएम द्वारा निर्धारित किया गया बैरियर के आगे मशीन नहीं चलाने दी जाएगी। कॉलोनी के लोगों ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हैवी ब्लास्टिंग के कारण घरों की दीवारें कंपन करने लगती हैं। धीरे-धीरे परियोजना कॉलोनी के समीप आ गई है इससे काफी परेशानी हो रही है। अगर यही स्थिति रही तो यहां के लोग कंपनी का काम ठप कर देंगे। करीब तीन घंटे के बाद जीएम जीतेंद्र मल्लिक, एजीएम जेडी निगम मौके पर पहुंचे और कॉलोनी के लोगों को समझाकर शांत कराया। कॉलोनी के लोगों ने कंपनी के प्रावधान के तहत पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग कर रहे थे। इधर पार्षद छोटू ¨सह मौके पर पहुंचे और जीएम को पिछले आंदोलन के बाद हुई वार्ता का हवाला देते हुए कहा कि अगर कॉलोनी के लोगों के साथ अन्याय हुआ तो वे आंदोलन पर उतर आएंगे। जीएम ने पीपल पेड़ को बैरियर बनाते हुए कहा कि इससे वे आगे मशीन नहीं चलाएंगे। उन्होंने आउटसोर्सिग कंपनी के प्रबंधक जयंत बनर्जी तथा राणा चौधरी को ब्लास्टिंग के पूर्व जानकारी देते की निर्देश दिया। इसके बाद सभी शांत हुए और काम चालू हो सका। -------------- पुनर्वास की व्यवस्था को लेकर जरेडा ने कॉलोनी का सर्वे किया है। यहां के लोगों को व्यवस्थित तरीके से कहीं बसाने के लिए शीघ्र पहल की जायेगी। फिलहाल चिह्नित स्थल तक ही काम किया जाएगा। --- जितेंद्र मल्लिक, जीएम, कतरास क्षेत्र
chat bot
आपका साथी