पानी के लिए टूटा सब्र का बांध, धरना पर बैठे ग्रामीण

महुदा पिछले चार माह से पानी की समस्या से जूझ रहे तीन पंचायत के लोगों का सब्र का बांध शुक्रव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 10:27 PM (IST)
पानी के लिए टूटा सब्र का बांध, धरना पर बैठे ग्रामीण
पानी के लिए टूटा सब्र का बांध, धरना पर बैठे ग्रामीण

महुदा : पिछले चार माह से पानी की समस्या से जूझ रहे तीन पंचायत के लोगों का सब्र का बांध शुक्रवार को टूट गया और वे आंदोलन पर उतर आए।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत तेलमच्चो, कांड्रा व लोहिपटी पंचायत के हजारों लोग तेलमच्चो पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। इसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। बर्तन व डेकची के साथ आई महिलाओं ने वहां धरना पर बैठ गईं। वे तेलमच्चो ग्रामीण जलापूर्ति योजना को अविलंब चालू करने की मांग कर रहीं थी। धरनार्थियों का नेतृत्व मुखिया पूनम देवी, मुखिया छोटे लाल महतो व मुखिया चक्रधारी महतो कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि पानी नहीं मिलने से करीब 20 हजार की आबादी को यहां वहां भटकना पड़ रहा है। इस समस्या के निराकरण के लिए पंचायत के जनप्रतिनिधि विभाग के अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन परिणाम सामने नहीं आया। मजबूरन आज यह कदम उठाना पड़ा। कहा कि दस दिनों के अंदर सकारात्मक पहल नहीं हुई तो वे लोग भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगे। मुखिया पूनम देवी ने कहा कि संवेदक ने योजना का काम पूरा नहीं किया है। जलापूर्ति बंद रहने से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है। मुखिया छोटेलाल महतो ने कहा कि प्राक्कलन के मुताबिक संवेदक ने काम नहीं किया। तीनों पंचायत के कई टोले में पाइप लाइन अब तक नहीं बिछा है। बिजली बिल के मद में लाखों रुपए बकाया है। ऐसे में खामियों को दूर कराकर विभाग योजना को चालू कराए और इसके संचालन का जिम्मा ग्राम एवं जल स्वच्छता समिति को सौंपे। मुखिया चक्रधारी महतो ने कहा कि योजना की मौजूदा खामियों को दूर का निर्बाध रुप से विभाग जलापूर्ति शुरू कराए। इसके बाद तीनों पंचायत की जल स्वच्छता समिति योजना के संचालन की जिम्मेवारी लेने के लिए तैयार है। धरना को सुखदेव महतो, डॉ. पी चक्रवर्ती, सीमंतो महतो, खुर्शीद जमाल, रेवती बाला देवी, बेला देवी, अनाथ मिश्र, शकीला बानो, पिकी देवी, कालीचरण महतो, परमेश्वर रवानी, संतोष रवानी, महरु गोप, पानो देवी, निशा देवी, मालती देवी, सरिता देवी, देवी, जगरनाथ राय आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी