कुमारधुबी में नहीं रुकेगी वनांचल, बराकर-कुल्टी से हटा मौर्य का ठहराव

तापस बनर्जी धनबाद रेलवे के जीरो बेस्ड टाइम टेबल के लागू होने के पहले से ही असर दिखने लग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 06:16 AM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 06:16 AM (IST)
कुमारधुबी में नहीं रुकेगी वनांचल, बराकर-कुल्टी से हटा मौर्य का ठहराव
कुमारधुबी में नहीं रुकेगी वनांचल, बराकर-कुल्टी से हटा मौर्य का ठहराव

तापस बनर्जी, धनबाद : रेलवे के जीरो बेस्ड टाइम टेबल के लागू होने के पहले से ही असर दिखने लगा है।धनबाद-आसनसोल मेमू समेत नौ जोड़ी पैसेंजर और हावड़ा-आनंदविहार युवा एक्सप्रेस समेत 10 जोड़ी एक्सप्रेस स्थायी रूप से रद कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं रेलवे ने 47 ट्रेनों का 80 महत्वपूर्ण स्टेशनों से स्टॉपेज हटा दिया है। धनबाद होकर चलने वाली रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस अब कुमारधुबी में नहीं रुकेगी। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन सिउड़ी और पांडवेश्वर से भी इस ट्रेन का ठहराव वापस ले लिया गया है। हटिया से गोरखपुर जानेवाली मौर्य एक्सप्रेस का ठहराव पश्चिम बंगाल और झारखंड के सीमा वाले रेलवे स्टेशन बराकर के साथ-साथ कुल्टी से भी हटा लिया गया है। विद्यासागर स्टेशन पर भी अबयह ट्रेन नहीं रुकेगी। रांची से कामाख्या जानेवाली ट्रेन अब रानीगंज में नहीं रुकेगी। नये टाइम टेबल लागू होते ही रेलवे की यह व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी। इन एक्सप्रेस ट्रेनों को किया जाएगा बंद 12249-12250 हावड़ा-आनंदविहार युवा एक्सप्रेस 13007-13008 हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यानआभा तूफान एक्सप्रेस 13049-13050 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 13133-13134 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस 13131-13132 कोलकाता-पटना एक्सप्रेस व अन्य इन पैसेंजर ट्रेनों को स्थायी तौर पर किया गया रद 63551-63552 धनबाद-आसनसोल मेमू 53139-53140 कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर 53515-53516 मधुपुर-गिरिडीह पैसेंजर 63527-63528 आसनसोल-देवघर पैसेंजर 63565-63566 जसीडीह-झाझा पैसेंजर व अन्य

-----

- जामताड़ा में नहीं रुकेगी 13287-13288 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस

- 13019-13020 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस का ठहराव सिमुलतल्ला से हटा

- 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस अंडाल में भी नहीं रुकेगी।

chat bot
आपका साथी