शराब पीने की बात कहकर अपहरणकर्ताओं ने बंद होटल की ली थी चाबी

संवाद सहयोगी गलफरबाड़ी सागर मंडल अपहरण कांड में गुरुवार की रात निरसा थाना प्रभारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:53 PM (IST)
शराब पीने की बात कहकर अपहरणकर्ताओं ने बंद होटल की ली थी चाबी
शराब पीने की बात कहकर अपहरणकर्ताओं ने बंद होटल की ली थी चाबी

संवाद सहयोगी, गलफरबाड़ी : सागर मंडल अपहरण कांड में गुरुवार की रात निरसा थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह ने मुगमा एरिया ऑफिस पेट्रोल पंप के समीप बंद पड़े होटल के समीप पूछताछ की। पेट्रोल पंप में रात्रि गार्ड छोटू नामक युवक को बुला कर पूछताछ की। दरअसल, जामताड़ा की एसआई टीम ने बंद पड़े होटल से सागर मंडल को सकुशल बरामद करने के साथ दो अपहरणकर्ताओं को भी दबोचा था।

जानकारी के अनुसार बंद होटल का चाबी छोटू नामक गार्ड के पास ही रहता है। गार्ड ने पुलिस को बताया कि विशाल व मनीष द्वारा चाबी की मांग की गई थी। उनदोनों ने कहा कि बंद होटल में बैठ कर शराब पीएंगे और फिर चले जाएंगे। उस पर गार्ड ने होटल के मालिक से बात की। मालिक के पूछने पर विशाल व मनीष ने कहा कि वे बंद होटल में कोई गलत काम नहीं करेंगे। लॉकडाउन लगा हुआ है। इधर उधर शराब नहीं पी सकते। विशाल और मनीष ने विश्वास में लेकर होटल की चाबी ले ली। सुबह हमलोगों को पता चला कि पुलिस उसी होटल से विशाल शर्मा व मनीष कुमार के अलावे अपहरण किए गए सागर मंडल पकड़ को बरामद। इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि यह मामला जामताड़ा का था। वहां की एसआई टीम सभी आरोपित को पकड़ कर जामताड़ा ले गई।

chat bot
आपका साथी