एलआइसी वाहन पार्किंग स्थल के निरीक्षण के दौरान हंगामा

कतरास कतरास बाजार स्थित एलआईसी कार्यालय के समीप शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारियों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 08:04 PM (IST)
एलआइसी वाहन पार्किंग स्थल के निरीक्षण के दौरान हंगामा
एलआइसी वाहन पार्किंग स्थल के निरीक्षण के दौरान हंगामा

कतरास : कतरास बाजार स्थित एलआईसी कार्यालय के समीप शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारियों को पार्किंग का स्थल निरीक्षण के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। वहां पार्किंग के नाम पर अवैध वसूलने वाले दो युवक अधिकारी व कर्मचारी से उलझ गए। हंगामा बढ़ता देख कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम प्रकाश ने दूरभाष पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस को आता देख पार्किंग में अवैध वसूली करने वाले दोनों युवक भाग निकले। पुलिस मौके पर पहुंच कर वहां से लोगों को हटाया। तत्पश्चात एलआइसी के शाखा प्रबंधक के साथ निगम के अधिकारी व कर्मचारियों की वार्ता हुई, जहां पार्किंग स्थल को सुव्यवस्थित कराने पर सहमति बनी। एलआइसी के शाखा प्रबंधक एसके पांडेय ने निगम के अधिकारी व कर्मियों को पार्किंग को लेकर सहयोग करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि हमारे अभिकर्ता व ग्राहकों का वाहन सुरक्षित रहे हमें यही सुनिश्चित हो। इधर कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रबंधक की मांग पर दो कर संग्रहक को वहां प्रतिनियुक्त कर दिया, जो दोपहिया से पांच तथा चार पहिया वाहन से 10 रुपये लेंगे तथा उसके बदले रसीद उपलब्ध कराएंगे। उनके साथ डब्ल्यूएसएस प्रदीप रजक, सन्नी रजक, गौतम नायक, प्रियाशु सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी