पीएम से मिलवाने की शिक्षकों की गुजारिश पर सांसद ने कहा, यह मेरे कार्यक्षेत्र से बाहर

सांसद ने कहा कि विद्यालय विलय, शिक्षक रेशनलाइजेशन से पारा शिक्षकों की मुश्किल बढ़ी है।

By Edited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 11:16 AM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 11:38 AM (IST)
पीएम से मिलवाने की शिक्षकों की गुजारिश पर सांसद ने कहा, यह मेरे कार्यक्षेत्र से बाहर
पीएम से मिलवाने की शिक्षकों की गुजारिश पर सांसद ने कहा, यह मेरे कार्यक्षेत्र से बाहर

धनबाद, जेएनएन। राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत झारखंड प्रदेश एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा धनबाद इकाई के जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह एवं जिला सचिव सिद्दीकी शेख के नेतृत्व में सासद पीएन सिंह को माग पत्र सौंपा। इसमें 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन पर पारा शिक्षक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करवाने एवं छत्तीसगढ़ की तर्ज पर समायोजन की मांग पूरा करने का आग्रह किया। सांसद ने कहा कि विद्यालय विलय, शिक्षक रेशनलाइजेशन से पारा शिक्षकों की मुश्किल बढ़ी है।

राज्य सरकार के सचिव से बात करेंगे एवं अपनी पार्टी फोरम में भी इस मुद्दे को रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलने के लिए संगठन को पीएमओ ने निवेदन करना चाहिए। यह उनके कार्य क्षेत्र से बाहर है। वरीय उपाध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती ने कहा कि सासद से हम पारा शिक्षकों को लगातार आश्वासन मिल रहा है, इससे हम पारा शिक्षक आहत हैं। अब अश्वासन से पेट नहीं भरता है, चुनाव से पहले पारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो हम सब खुलकर सासद विधायक का विरोध करेंगे। मौके पर मनोज राय, निरंजन दे, सुशील कुमार पाडे, दुर्गाचरण महतो, रविंद्र महतो, जन्मेजय महतो, सुशील कुमार पाडेय, प्रभात पासवान, मनोज साहनी, प्रमोद सिंह, श्रीनिवास पाडे मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी