इंटरनेशनल ओलंपिक दिवस पर दौड़ा धनबाद

धनबाद : इंटरनेशनल ओलंपिक दिवस पर शनिवार को खेल प्रेमियों ने दौड़ लगाया। प्रत्येक साल 23 ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 07:27 PM (IST)
इंटरनेशनल ओलंपिक दिवस पर दौड़ा धनबाद
इंटरनेशनल ओलंपिक दिवस पर दौड़ा धनबाद

धनबाद : इंटरनेशनल ओलंपिक दिवस पर शनिवार को खेल प्रेमियों ने दौड़ लगाया। प्रत्येक साल 23 जून को पूरे विश्व में इंटरनेशनल ओलंपिक डे मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में जिला ओलंपिक संघ द्वारा 23 से 29 जून तक ओलंपिक दिवस खेल का आयोजन किया गया है। शनिवार को इसकी शुरूआत ओलंपिक दिवस दौड़ से की गई। इसमें पूरे जिले के 21 मान्यता प्राप्त अलग अलग खेल संघों के खिलाड़ियों व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सुबह 7 बजे गोल्फ ग्राउंड से दौड़ शुरू हुई। जिला ओलंपिपक संघ के संरक्षक सह डीपीएस के प्राचार्य केबी भार्गव ने फ्लैग ऑफ कर दौड़ को शुरू कराया। ओलंपिक दिवस दौड़ हटिया मोड़, रणधीर वर्मा चौक, कला भवन होते हुए वापस गोल्फ ग्राउंड में आकर समाप्त हुई। ओलंपिक दिवस दौड़ कार्यक्रम में मिसेज एशिया इंटरनेशन रही अश्विनी लाला, मिस इंडिया रनरअप अनीता मजूमदार, डीपीएस की उप प्राचार्य शर्मिला सिन्हा, रविजीत सिंह डाग, प्रदीप महतो, अलोक अग्रवाल के अलावा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बीसी ठाकुर, महासचिव रंजीत केशरी, वरिष्ठ पदाधिकारी आशित सहाय, गौरागो दत्ता, रेज़ा इश्त्याक, अनुपम महाता, फिरोज रजा, मदन कुमार रॉय आदि मौजूद थे। दौड़ का तकनीकी संचालन धनबाद जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष रेजा इश्त्याक ने किया। आयेाजन को सफल बनाने में राजेंद्र सिंह विर्दी, फैयाज अहमद, कलोल सामंता, सत्यम राय, राजीव कुमार सिन्हा, पप्पू कुमार, दिनेश मंडल, ऋचा कुमारी, संदीप डे, पवन वर्णवाल, सूरज वर्मा, मनोज शर्मा, अभिजीत पात्रा, मृदुल बोस, शैलेश कुमार, मो. इस्लाम, रोहित लाला, कुणाल कुमार, प्रियरंजन कुमार, श्यामल डे आदि का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी