Raksha Bandhan 2020: बस मुंह मीठा करने को मिलेगी मिठाई, नहीं होगी खास मिठास

Raksha Bandhan 2020 हीरापुर में गुजराती मिठाई दुकान चलाने वाले भूपेंद्र कुमार ने बताया कि कोई स्पेशल मिठाई नहीं बनाई जा रही है। रसगुल्ला गुलाब जामुन लड्डू आदि ही बन रही हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 06:25 PM (IST)
Raksha Bandhan 2020: बस मुंह मीठा करने को मिलेगी मिठाई, नहीं होगी खास मिठास
Raksha Bandhan 2020: बस मुंह मीठा करने को मिलेगी मिठाई, नहीं होगी खास मिठास

धनबाद, जेएनएन। Raksha Bandhan 2020 राखी को लेकर धनबाद का बाजार तैयार है। एक ओर युवतियां राखी की खरीदारी में लगी हुई हैं, तो दूसरी मिठाई बाजार में भी अपनी तैयारियां चल रही हैं। हालांकि इस बार यह धंधा मंदा दिख रहा है। हर साल सैंकड़ों प्रकार की बनने वाली मिठाइयों की जगह इस बार इनकी संख्या काफी कम हो गई है।


जिले के प्रत्येक क्षेत्र में मिठाई का कारोबार जोरों पर होता है। दुकानें लॉकडाउन नियमों के अधीन खुल चुकी हैं। सुबह नौ से शाम सात बजे तक मिठाई का कारोबार चल रहा है, लेकिन बाजार में मंदी छायी हुई है। हीरापुर में गुजराती मिठाई दुकान चलाने वाले भूपेंद्र कुमार ने बताया कि कोई स्पेशल मिठाई नहीं बनाई जा रही है। रसगुल्ला, गुलाब जामुन, पेड़ा, लड्डू आदि ही बन रही हैं। उन्होंने बताया कि मिठाई के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। इधर केंदुआ के धीरज बताते हैं कि जो मिठाइयां बन रही हैं, वहीं बिक जाएं तो बड़ी बात होगी। राखी को देखते हुए लडडू अधिक मात्रा में बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मार्केट डाउन है और अन्य चीजों की तरह मिठाई बाजार में भी मंदी छायी हुई है।
      

      धनबाद में मिठाई की दर मिल्क केक : 12 रुपय पीस पेड़ा : 5 रुपये पीस गुलाब जामुन : 10 रुपये पीस रसगुल्ला : 10 रुपये पीस खोया बरर्फी : 9 रुपये पीस कुकीज : 13 रुपये पीस खीर कदम : 7 रुपये पीस काजू बरफी : 720 रुपये किलो गोपाल भोग : 12 रुपये पीस मलाई चमचम : 12 रुपये पीस क्रीम चॉप : 12 रुपये पीस दिलखुश : 10 रुपये पीस कालाकंद : 10 रुपये पीस संदेश : 10 रुपये पीस बेसन लडडू : 180 रुपये किलो दाना लडडू : 180 रुपये किला

chat bot
आपका साथी