सिंदरी में आजसू, राजद व पूर्व विधायक को आवास खाली करने का नोटिस

संस सिदरी सिदरी में खाद कारखाना प्रबंधन ने पूर्व विधायक फूलचंद मंडल आजसू व राजद कार्यालय क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 08:00 PM (IST)
सिंदरी में आजसू, राजद व पूर्व विधायक को आवास खाली करने का नोटिस
सिंदरी में आजसू, राजद व पूर्व विधायक को आवास खाली करने का नोटिस

संस, सिदरी : सिदरी में खाद कारखाना प्रबंधन ने पूर्व विधायक फूलचंद मंडल, आजसू व राजद कार्यालय को खाली करने को कहा है। प्रबंधन की ओर से सिदरी के पूर्व विधायक फूलचंद मंडल के आवासीय कार्यालय और रोहड़ाबांध स्थित आजसू व राजद कार्यालय को खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया है। आवासों व कार्यालयों को खाली करने का नोटिस भेजे जाने की सिदरी के लोगों में जबर्दस्त चर्चा है।

खाद कारखाना के यूनिट इंचार्ज यूसी गौर ने बताया कि रोहड़ाबांध में विभिन्न श्रेणी के लगभग 90 आवासों पर अवैध कब्जा है। सभी अवैध कब्जाधारियों को आवास खाली करने का नोटिस जारी किया जा रहा है। कहा कि सेल टासरा प्रबंधन ने एफसीआइ प्रबंधन से केडी श्रेणी के आवासों के लिए एनओसी प्राप्त कर लिया है। केडी श्रेणी के लगभग 20 अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया गया है। अवैध कब्जा धारियों को आवास खाली करने के लिए एक माह का समय दिया गया है। एफसीआइ प्रबंधन ने नोटिस में चेतावनी दी है कि निर्धारित समय में यदि आवास व कार्यालय खाली नहीं किए गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रोहड़ाबांध सी टाइप स्थित सांसद आवासीय कार्यालय के संबंध में बताया कि सांसद ने अपने आवासीय कार्यालय के आवंटन के लिए आवेदन पत्र दिया है। आवासीय कार्यालय आवंटन की प्रक्रिया में है। इसलिए भाजपा सासंद के आवासीय कार्यालय को खाली करने का नोटिस नहीं जारी किया गया है। आजसू पार्टी के जिला सचिव पवन शर्मा ने कहा कि सिदरी के आजसू कार्यालय को खाली करने का नोटिस पहले भी जारी किया गया था। नोटिस आजसू कार्यालय की दीवारों पर भी चिपकाया गया था। ऐसे नोटिस जारी होते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी