IRCTC: बीकानेर तक जाएगी सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, राजस्थान जानेवाले यात्रियों को रेलवे की साैगात

अप सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो 12259 और डाउन में 12260 नई दिल्ली-सियालदह दुरंतो चलती है। बीकानेर तक विस्तार के बाद इसके नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 08:17 AM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 08:17 AM (IST)
IRCTC:  बीकानेर तक जाएगी सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, राजस्थान जानेवाले यात्रियों को रेलवे की साैगात
IRCTC: बीकानेर तक जाएगी सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, राजस्थान जानेवाले यात्रियों को रेलवे की साैगात

धनबाद, जेएनएन। सियालदह से नई दिल्ली जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस जल्द ही राजस्थान के बीकानेर तक जाएगी। नई दिल्ली तक चलने वाली इस ट्रेन के एक्सटेंशन को मंजूरी मिल गई है। माना जा रहा है कि इसी माह के अंत तक इस टे्रन का परिचालन शुरू हो जाएगा। इस बारे में उत्तर पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे बोर्ड का आदेश आने पर बीकानेर तक एक्सटेंशन की तिथि जारी होगी। 

परिचालन के दिनों में नहीं होगा फेरबदल

अभी सियालदह से रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरुवार और वापसी में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को चलती है। बीकानेर तक जाने और वापसी के दिनों में कोई फेरबदल नहीं होगा। 

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव 

धनबाद, गया, पीडीडीयू, इलाहाबाद, दिल्ली, रेवाड़ी व रतनगढ़

22 कोच के साथ चलाने की तैयारी 

सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस अभी 20 कोच के साथ चलती है। बीकानेर तक विस्तार के साथ इसे 22 कोच के साथ चलाने की तैयारी है। 

ट्रेन नंबर में बदलाव नहीं 

अप सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो 12259 और डाउन में 12260 नई दिल्ली-सियालदह दुरंतो चलती है। बीकानेर तक विस्तार के बाद इसके नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा। 

अभी धनबाद से बीकानेर को दो विकल्प

अभी धनबाद से बीकानेर पहुंचने को दो विकल्प हैं। इनमें एक कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस और दूसरी हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस है, जो स्लीपर कोच के रूप में बीकानेर तक जाती है। 12496 कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार और 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस हर गुरुवार को चलती है। जोधपुर एक्सप्रेस नियमित ट्रेन है। 

chat bot
आपका साथी