एसडीएम ने पूर्वी टुंडी के बालू स्टॉक यार्ड की जांच में पकड़ी गड़बड़ी

पूर्वी टुंडी एसडीएम सुरेंद्र कुमार व सहायक जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक ने बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 09:17 PM (IST)
एसडीएम ने पूर्वी टुंडी के बालू स्टॉक यार्ड की जांच में पकड़ी गड़बड़ी
एसडीएम ने पूर्वी टुंडी के बालू स्टॉक यार्ड की जांच में पकड़ी गड़बड़ी

पूर्वी टुंडी : एसडीएम सुरेंद्र कुमार व सहायक जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक ने बुधवार को पूर्वी टुंडी प्रखंड में बालू स्टॉक यार्डों की जांच में कई गड़बड़ियां पकड़ीं। एसडीएम ने तत्काल पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी को बालू उठाव पर रोक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही स्टॉकिस्टों को बालू उठाव का चालान नहीं काटने और स्टॉक से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में जमा करने को कहा। एसडीएम बुधवार दोपहर संतोष महतो के बजरा व पालोबेड़ा बालू स्टॉक यार्ड की जांच को पहुंचे। स्टॉकिस्ट से जांच के लिए स्टॉक व विक्रय रजिस्टर लाने के कहा, लेकिन वे रजिस्टर नहीं दिखा सके। साथ ही दोनों जगहों पर तोपचांची क्षेत्र से बालू क्रय कर स्टॉक करने की बात बताई गई। इसपर एसडीएम ने कहा कि पूर्वी टुंडी में तोपचांची क्षेत्र से बालू स्टॉक करने की बात धूल झोंकने जैसी है। बजरा नदी घाट का मुआयना करने से प्रतीत होता है कि यहीं का बालू अवैध रूप से स्टॉक किया जा रहा है। नदी घाट के किनारे कई स्थान पर बालू का स्टॉक देखा गया है जो पूरी तरह अवैध ही प्रतीत होता है। कागजातों की जांच करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी