छात्र से कपड़े साफ करवाता था अनुसूचित जाति आवासीय स्कूल का रसोइया

अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन शिवधारी राम पीड़ित छात्र अरविंद दास से मिले तीन अगस्त को की गई पिटाई के बारे में पूछा।

By Edited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 11 Aug 2018 09:35 AM (IST)
छात्र से कपड़े साफ करवाता था अनुसूचित जाति आवासीय स्कूल का रसोइया
छात्र से कपड़े साफ करवाता था अनुसूचित जाति आवासीय स्कूल का रसोइया

कतरास, जेएनएन: अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन शिवधारी राम शुक्रवार को कतरास पहुंचे। वे कतरासगढ़ राजबाड़ी स्थित दास टोला निवासी गुड्डू दास के घर गए। यहां राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय गोविंदपुर के छठी कक्षा के पीड़ित छात्र अरविंद दास से मिले। विद्यालय के रसोइया तथा अन्य छात्रों द्वारा तीन अगस्त को की गई पिटाई के बारे में पूछा। अरविंद ने बताया कि रसोइया रमेश मांझी ने पहले अपने बाल में काली मेंहदी लगवाई। उनसे पूछकर मोबाइल लेकर मां से बात कर रहा था कि इस बीच दो सीनियर छात्रों को बुलाया और बेरहमी से पिटाई करा दी।

मेरे अचेत हो जाने पर प्रधानाध्यापिका ने पीएमसीएच पहुंचाया। वहां चिकित्सक के द्वारा पुलिस व मीडिया कर्मी को बुलाने की बात सुनकर हमें अशर्फी लाकर भर्ती कराया गया, जहां तीन दिनों तक आईसीयू में रहे। पुलिस ने मेरा बयान अंकित किया हैं। अर¨वद ने कहा कि रसोइया द्वारा कपड़ा साफ तथा अन्य काम कराया जाता था। नहीं करने पर प्रताड़ित किया जाता था।

चेयरमैन ने पीड़ित को इंसाफ का भरोसा दिया तथा निर्भिक होकर पढ़ाई करने को कहा। कहा कि मामले को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गंभीरता से लिया है तथा उनके निर्देश पर ही आए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संबंधित पुलिस अधिकारी भुक्तभोगी की आवाज को दबाने का प्रयास करेंगे तो वे लोग भी नहीं बचेंगे। पीड़ित छात्र की मां कल्पना देवी ने कहा कि उसका बेटा कैसे और कहां पढ़ेगा। मुझे सिर्फ न्याय चाहिए।

समाज के एक व्यक्ति ने तीस हजार रुपये का प्रलोभन देकर मामला को रफा-दफा करने की सलाह दी। इस पर चेयरमैन ने कहा कि अगर साक्ष्य मिला तो कार्रवाई की जाएगी। जिलाध्यक्ष अमृत दास, दिलीप राम, जयराम दास, इंद्रदेव पासवान, प्रभात मिश्रा, पूर्व जिप सदस्य जितेश रजवार, महेश पासवान, सूर्यदेव मिश्रा, पूर्व जिप सदस्य जितेश रजवार, श्रीकांत चटर्जी, हुलास दास, पवन दास, मिथिलेश दास, सुरेश दास अभिषेक सिन्हा, बबलू मिश्रा, राजेश प्रामाणिक, इंदु बनर्जी, महावीर पासवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी