माैर्य एक्सप्रेस में यात्री सुविधा के नाम पर मखाैल, यात्रियों ने काटा बवाल Dhanbad News

मौर्य में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि हटिया से खुलने के बाद से ही एस-6 समेत दो जनरल कोच में बिजली नहीं थी। पूरे कोच में अंधेरा था जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी।

By Edited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 04:24 AM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 09:32 AM (IST)
माैर्य एक्सप्रेस में यात्री सुविधा के नाम पर मखाैल, यात्रियों ने काटा बवाल Dhanbad News
माैर्य एक्सप्रेस में यात्री सुविधा के नाम पर मखाैल, यात्रियों ने काटा बवाल Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। हटिया से गोरखपुर जा रही मौर्य एक्सप्रेस की स्लीपर और जनरल कोच में लाइट और पंखे बंद रहने से नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान रेल पुलिस के साथ भी उनकी नोक-झोंक हुई। हंगामा कर रहे यात्रियों ने 40 मिनट तक ट्रेन को रोके रखा। बाद में दूसरे कोच से कनेक्शन लेकर प्रभावित कोचों में लाइट और पंखे चलाए गए, उसके बाद ट्रेन खुली।

मौर्य में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि हटिया से खुलने के बाद से ही स्लीपर के एस-6 समेत दो जनरल कोच में बिजली नहीं थी। पूरे कोच में अंधेरा था जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। रांची और मुरी में शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस वजह से ट्रेन के बोकारो पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया। पांच बार चेन पुलिंग कर रोकी गई ट्रेन हंगामे के बाद भी बोकारो स्टेशन में बगैर समस्या समाधान के ही ट्रेन खुल गई। इससे नाराज यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दिया। लगातार पांच बार चेन पुलिंग किया गया जिसे बाद रेलवे ने प्रभावित कोचों में विद्युत व्यवस्था बहाल कराई।

यात्रियों का कहना था कि रेलवे लगातार किराए में वृद्धि करता जा रहा है। लेकिन, यात्री सुविधाओं के नाम पर मजाक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी