Raid in Dhanbad jail: हथियार की सूचना पर धनबाद जेल में छापा, 4 घंटे तलाशी के बाद खाली हाथ निकली पुलिस

Raid in Dhanbad jail छापेमारी में प्रभारी एसएसपी रामकुमार के अलावा सदर अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम पांच थानों के प्रभारी और करीब 100 से अधिक पुलिस जवान शामिल थे।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 10:38 AM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 10:38 AM (IST)
Raid in Dhanbad jail: हथियार की सूचना पर धनबाद जेल में छापा, 4 घंटे तलाशी के बाद खाली हाथ निकली पुलिस
Raid in Dhanbad jail: हथियार की सूचना पर धनबाद जेल में छापा, 4 घंटे तलाशी के बाद खाली हाथ निकली पुलिस

धनबाद, जेएनएन। Raid in Dhanbad jail धनबाद जेल में हथियार पहुंचने की सूचना पर उपायुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर बुधवार की रात छापेमारी की गई। धनबाद जेल में 4 घंटे तक छापेमारी चली। जेल का एक-एक वार्ड छान मारा गया। नीरज हत्याकांड के शूटर अमन सिंह समेत उसके तमाम साथियों की तलाशी ली गई। पुलिस ने पूर्व विधायक संजीव सिंह के सेल में भी जांच-पड़ताल की। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगे। अंत में पुलिस जेल से खाली हाथ निकली।

प्रभारी एसएसपी आर रामकुमार और एसडीएम राजमहेश्वरम के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इसमें धनबाद शहर के पांच थाना प्रभारी समेत करीब 100 पुलिस जवानों ने भाग लिया।  जेल में हुई इस छापामारी के दौरान सभी वार्डों को चेक किया गया है। यहां तक की पूर्व डिप्टी मेयर नीरज हत्याकांड में जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के अलावा नीरज की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए शूटर के वार्ड की भी तलाशी ली गई है। 4 घंटे तक चली इस तलाशी में हालांकि पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। इस छापामारी को लेकर माना जा रहा है कि पिछले दिनों भाजपा नेता सतीश सिंह की हत्या के मामले को लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

बताते चलें कि सतीश के हत्यारों का अब तक धनबाद पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है। हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सभी संदिग्धों और संभावित ठिकानों की तलाश पुलिस कर रही है। सतीश हत्याकांड में जेल में बंद शूटर अमन का भी नाम सामने आने के बाद पुलिस की इस कार्रवाई को अहम माना जा रहा है।

chat bot
आपका साथी