मोदी सरकार की नीतियां कोरोना में इजाफा होने का बड़ा कारण: मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति

इस अवसर पर समिति के वक्ताओं ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मजदूर-किसान के विरोध में जो कानून लेकर आई है वह गुलाम बनाने वाला कानून है। इनकी नई शिक्षा नीति लोगों को अनपढ़ बनाने वाली है। देश में महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है।

By Deepak Kumar PandeyEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 04:25 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 04:25 PM (IST)
मोदी सरकार की नीतियां कोरोना में इजाफा होने का बड़ा कारण: मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति
रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन करते हुए सभा की।

जेएनएन, धनबाद: मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति धनबाद के विभिन्न यूनियनों के घटक ने गुरुवार को अपने अपने कार्यालय व क्षेत्रों में हड़ताल कर जुलूस के शक्ल में रणधीर वर्मा चौक पहुंचा, जहां प्रदर्शन करते हुए सभा की।

इस अवसर पर समिति के वक्ताओं ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मजदूर-किसान के विरोध में जो कानून लेकर आई है, वह गुलाम बनाने वाला कानून है। इनकी नई शिक्षा नीति लोगों को अनपढ़ बनाने वाली है। देश में महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है। भाजपा वाली केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से कोरोना बीमारी में रोज-रोज इजाफा हो रहा है, जिससे लोगों की मौतें हो रही हैं। देश की राष्ट्रीय संपत्ति को औने- पौने ढंग से बेची जा रही है। सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को निजीकरण किया जा रहा है या पूंजीपति घरानों को सौंपी जा रही है, इन्हीं सब कारणों की वजह से आज देश के श्रमिक संगठनों तथा फेडरेशनों ने देशव्यापी हड़ताल किया है। हम लोग उन तमाम हड़ताल कर्मियों को सलाम करते हैं और सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई को और तीखा करने का संकल्प लेते हैं।

वक्ताओं में असीम हलदर, देवाशीश वैद्य, राम कृष्णा पासवान, सपन मांजी, भारत भूषण, सत्येंद्र कुमार, अरिंदम विश्वास, नीरज कुमार, बीसी बराट, अमित कुमार, लीला मय गोस्वामी, प्रवीण घोष, एसएस नसरुल्लाह, अनिल कुमार, शिव बालक पासवान, संदीप आइच, तथा सैकड़ों साथी शामिल थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम में जीवन बीमा संघ, बीएसएसआर, सीआईटीयू, पोस्टल कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी संघ, इनकम टैक्स कर्मी, परिवहन मजदूर यूनियन तथा और कई अन्य यूनियन के लोग भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी