झरिया का पिट वाटर सिंदरी के खेतों का बुझाएगा प्यास, विधायक ने किया स्थल निरीक्षण Dhanbad News

सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो पीएचडी अभियंता संजय कुमार शर्मा के साथ गोलकडीह में पानी गिर रहे स्थल का निरीक्षण किया।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 10:44 PM (IST)
झरिया का पिट वाटर सिंदरी के खेतों का बुझाएगा प्यास, विधायक ने किया स्थल निरीक्षण Dhanbad News
झरिया का पिट वाटर सिंदरी के खेतों का बुझाएगा प्यास, विधायक ने किया स्थल निरीक्षण Dhanbad News

नबाद, जेएनएन। गोलकडीह जयरामपुर मोड़ झरिया के पास गिर रहे खदान के पानी का उपयोग किया जाएगा। यहां के पानी का इस्तेमाल सिंदरी विधानसभा क्षेत्र व आसपास के ग्रामीण खेत में करेंगे। बुधवार को सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो, पीएचडी अभियंता संजय कुमार शर्मा के साथ गोलकडीह में पानी गिर रहे स्थल का निरीक्षण किया।

इंद्रजीत महतो ने कहा कि यहां से पाइप बिछाकर पानी को अलकडीहा व आसपास के तालाबों में गिराया जाएगा। इसके बाद इसका इस्तेमाल ग्रामीण खेती करने में करेंगे। जिस गांव व कॉलोनी में पानी नहीं जा पा रहा है। वहां भी पिट वाटर को ले जाया जाएगा। इसके लिए सरकार के पास डीपीआर बनाकर अभियंता देंगे। सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो जल्द ही इस पानी को सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में ले जाने की कवायद शुरू हो जाएगी।

विधायक ने कहा कि जनता दरबार में इस क्षेत्र के लोगों ने पानी की समस्या को उठाया। इसी संदर्भ में डीसी के आदेश पर पीएचडी के अभियंता के साथ पहल को आए हैं। गोलकडीह में जीरो सिम खदान का पानी यहां गिरता है। बीसीसीएल इसका उपयोग सड़क मार्ग में जल छिड़काव के लिए करता है। बहुत पानी बर्बाद भी हो रहा है। बर्बाद होनेवाले पानी का उपयोग किया जाएगा। मौके पर सुनील मोदक, उत्तम प्रमाणिक, मंटू रवानी, राजकिशोर महतो, मुक्तेश्वर महतो, प्रमोद दुबे, आदि थे।  

chat bot
आपका साथी