PMCH के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने किया घेराव, सुरक्षा को लेकर जीवन बीमा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग Dhanbad News

पीएमसीएच में करीब 500 कर्मी कार्यरत हैं। इन कर्मियों का ना जीवन बीमा हुआ है ना ही कोई सुविधाएं दी गई है। कई लोगों को मास्क सैनिटाइजर और किट भी उपलब्ध नहीं कराया गया है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 11:16 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 11:16 AM (IST)
PMCH के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने किया घेराव, सुरक्षा को लेकर जीवन बीमा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग Dhanbad News
PMCH के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने किया घेराव, सुरक्षा को लेकर जीवन बीमा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। पीएमसीएच के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने शनिवार की सुबह कंपनी कार्यालय के समक्ष घेराव किया। काफी संख्या में नर्सों एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों में अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर आवाज उठाई। आउटसोर्सिंग पर कार्यरत नर्सों का कहना था कि सरकार एक और सरकारी कर्मचारियों को कोरोनावायरस को लेकर जीवन बीमा करवा रही है। साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने की घोषणा की है।

दूसरी ओर पीएमसीएच में लगभग 500 कर्मचारी कार्यरत हैं, लेकिन इनके बारे में किसी ने सुधि नहीं ली है। इन कर्मचारियों को ना जीवन बीमा हुआ है ना ही कोई सुविधाएं दी गई है। कई लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और किट भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। ऐसी परिस्थिति में काम करना काफी कठिन है। एजेंसी को चाहिए कि तत्काल सुविधाएं मुहैया कराएं। इसके बाद सभी कर्मियों ने एक ज्ञापन कंपनी के अधिकारियों को सौंपा। इसमें बीमा कराने के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। फिलहाल कंपनी के अधिकारी और आउटसोर्सिंग कर्मियों ने वार्ता जारी है।

पारा मेडिकल स्टाफ एसोसिएशन झारखंड के सचिव राजू कुमार महतो ने कहा इस पर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाने पर पूरे झारखंड प्रदेश में कार्यरत कर्मियों के भविष्य अंधकार में दिख रहा है। इनको ध्यान में रखते इनकी मांगों को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री से आग्रह करता है कि इनकी भविष्य की सुरक्षा को लेकर यथाशीघ्र कोई ठोस निर्णय ले नहीं तो पूरे झारखंड प्रदेश में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मी आंदोलन करेंगे। मौके पर काफी संख्या में पारा मेडिकल कर्मचारी और नर्सेज उपस्थिति थी।

chat bot
आपका साथी