Indian Railways : PNR डाटा हो गया री-स्टोर, अब रेलवे टिकट काउंटर से ले लीजिए अपना पैसा रिफंड Dhanbad News

सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने सोमवार को सभी डाटा रीस्टोर कर लिया। इसके साथ ही अब 22 मार्च और उसके बाद से बुक में सभी रिजर्वेशन टिकट रद कराकर रिफंड लिए जा सकते हैं।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 02:39 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 02:42 PM (IST)
Indian Railways : PNR डाटा हो गया री-स्टोर, अब रेलवे टिकट काउंटर से ले लीजिए अपना पैसा रिफंड Dhanbad News
Indian Railways : PNR डाटा हो गया री-स्टोर, अब रेलवे टिकट काउंटर से ले लीजिए अपना पैसा रिफंड Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन : 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और फिर 24 मार्च से जारी लॉकडाउन के कारण ट्रेन से यात्रा को लेकर पहले से टिकट बुक करा चुके लोगों का पैसा अब तक फंसा हुआ है। ऐसे यात्रियों के पैसे रिफंड करने को लेकर रेलवे ने फैसला लिया है। पैसे रिफंड करने की प्रक्रिया शनिवार से ही शुरू हो चुकी है। पर लगभग दो महीने पुराने टिकट के पीएनआर रेलवे के सिस्टम से हट जाने से रिफंड में समस्या हो रही थी। लाखों रेल टिकट रद होने से रेलवे को करोड़ों रुपए लौटाने होंगे।

सोमवार को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने सभी डाटा रीस्टोर कर लिया। इसके साथ ही अब 22  मार्च और उसके बाद से बुक में सभी रिजर्वेशन टिकट रद कराकर रिफंड लिए जा सकते हैं। गौरतलब है कि जिन यात्रियों ने 22 मार्च (जनता कर्फ्यू के दिन) और फिर 24 मार्च से लेकर लॉकडाउन जारी रहने तक के दौरान यात्रा के लिए रेल टिकट स्टेशन काउंटर से बुक कराया था उनका पैसा अभी तक फंसा हुआ है।

बैंक बंद होने से एक-दो दिन हो सकती है परेशानी : शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहे। सोमवार को ईद की छुट्टी है। इस वजह से टिकट रिफंड के पैसे लौटाने में एक-दो दिनों तक परेशानी हो सकती है। हालांकि रेलवे अपने स्तर पर इस समस्या का समाधान ढूंढ रही है। यात्रियों को टिकट रिफंड के पैसे लौट आने की व्यवस्था की जा रही है।

बढ़ सकती है काउंटर पर भीड़ : रिफंड के पैसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू होते ही अब टिकट घरों में भीड़ बढ़ने की संभावना है। सोमवार को ईद की वजह से भीड़ कम रही। पर माना जा रहा है कि मंगलवार को भीड़ बढ़ेगी। इसे लेकर घनबाद रेलवे स्टेशन पर तैयारी कर ली है। टिकट रद करवाने को लेकर लोग स्टेशन पहुंचेंगे तो काउंटर पर शारीरिक दूरी बना रहे, इसके लिए गोल घेरा बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी