कामकाजी छात्र-छात्राओं के लिए अब शाम में चलेगी कालेज

जागरण संवाददाता धनबाद कामकाजी महिलाओं और नौकरीपेशा पुरुषों के लिए राहत भरी खबर है। अगर पारिवारिक या दूसरे कारणों से स्नातक नहीं कर सके थे तो अब उनकी हसरत पूरी हो जाएगी। धनबाद में पहले संध्या कालेज की शुरुआत हो रही है। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि ने छोटाआंबोना के शमशुल हक मेमोरियल कालेज को संध्या कालेज संचालन की अनुमति दे दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 07:00 AM (IST)
कामकाजी छात्र-छात्राओं के लिए अब शाम में चलेगी कालेज
कामकाजी छात्र-छात्राओं के लिए अब शाम में चलेगी कालेज

जागरण संवाददाता, धनबाद : कामकाजी महिलाओं और नौकरीपेशा पुरुषों के लिए राहत भरी खबर है। अगर पारिवारिक या दूसरे कारणों से स्नातक नहीं कर सके थे, तो अब उनकी हसरत पूरी हो जाएगी। धनबाद में पहले संध्या कालेज की शुरुआत हो रही है। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि ने छोटाआंबोना के शमशुल हक मेमोरियल कालेज को संध्या कालेज संचालन की अनुमति दे दी है। इस कालेज में पुरुष और महिला दोनों स्नातक आनर्स और जनरल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। कालेज की कक्षाएं दोपहर तीन से शाम सात बजे तक संचालित होगी। फिलहाल बीए और बीकाम आनर्स व जनरल के लिए एडमिशन होगा। महिलाएं दिन का काम दोपहर तक पूरा कर इस कालेज से स्नातक की पढ़ाई कर सकेंगी। दिन में काम करने वाले पुरुषों को भी संध्या कालेज से स्नातक का मौका मिलेगा।

---- एडमिशन के लिए चांसलर पोर्टल खुला, आठ अक्टूबर तक मौका

शमशुल हक मेमोरियल कालेज में दाखिला के लिए बुधवार से चांसलर पोर्टल खुल गया। स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। आठ अक्टूबर तक चांसलर पोर्टल पर आवेदन की अनुमति दी गई है। इन विषयों में होगा दाखिला

शमशुल हक मेमोरियल इवनिग डिग्री कालेज में कोर विषयों में इतिहास, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, हिदी, अंग्रेजी, उर्दू, बांग्ला, भूगोल, वाणिज्य तथा जनरल में बीए व बीकाम महुदा कालेज में स्नातक में दाखिला को आठ अक्टूबर तक मौका

जासं, धनबाद : बीबीएमकेयू ने महुदा कालेज में भी स्नातक में नामांकन की अनुमति दे दी है। स्नातक में दाखिला के लिए बुधवार से चांसलर पोर्टल खुल गया। स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आठ अक्टूबर तक चांसलर पोर्टल पर आवेदन की अनुमति मिलेगी। नया संबद्ध कालेज होने के कारण विवि ने एडमिशन के लिए आठ अक्टूबर तक का मौका दिया है।

इन विषयों में होगा एडमिशन

- महुदा कालेज में कोर विषयों में इतिहास, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, हिदी, अंग्रेजी, उर्दू, भूगोल, गृह विज्ञान, संस्कृत, खोरठा, संथाली, वाणिज्य, रसायन, गणित, भौतिकी, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, भूगर्भशास्त्र तथा जनरल में बीए,बीएससी व बीकाम।

chat bot
आपका साथी