धनबाद के गोविंदपुर में खुली कार्मेल स्‍कूल की तीसरी शाखा, मिल रहा फॉर्म

धनबाद के गोविंदपुर में कार्मेल स्कूल की तीसरी शाखा नए सत्र में शुरू हो रही है। केजी 1 और केजी 2 में नामांकन के लिए धनबाद कार्मेल और गोविंदपुर कार्मेल में फॉर्म दिया जा रहा है।

By Deepak PandeyEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 12:26 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 12:26 PM (IST)
धनबाद के गोविंदपुर में खुली कार्मेल स्‍कूल की तीसरी शाखा, मिल रहा फॉर्म
धनबाद के गोविंदपुर में खुली कार्मेल स्‍कूल की तीसरी शाखा, मिल रहा फॉर्म
जागरण संवाददाता, धनबाद: धनबाद के गोविंदपुर में कार्मेल स्कूल की तीसरी शाखा नए सत्र में शुरू हो रही है। स्‍कूल का भवन बनकर तैयार है। यहां केजी 1 और केजी 2 में नामांकन के लिए धनबाद स्थित कार्मेल स्‍कूल और गोविंदपुर कार्मेल स्कूल में फॉर्म दिया जा रहा है।

जिले को कार्मेल गोविंदपुर के रूप में लड़कियों के लिए तीसरा और जिले को 12वां आईसीएसई स्कूल मिलने जा रहा है। इसी शैक्षणिक सत्र से यहां केजी 1 और केजी 2 की पढ़ाई शुरू होगी। अभिभावक 500 रुपये शुल्क अदा कर धनबाद कार्मेल और देवली गोविंदपुर कार्मेल से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे। कार्मेल स्कूल धनबाद की प्राचार्य डॉ मार्गरेट मैरी ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक फॉर्म मिलेगा और इसी समय सीमा में जमा भी होगा। कार्मेल स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट कार्मल स्कूल धनबाद डॉट इन पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। मार्च के द्वितीय सप्ताह से कार्मल गोविंदपुर में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

chat bot
आपका साथी