एमपीएल ऐश पाउंड पर वर्चस्व के लिए भिड़ंत, हवाई फायरिग

निरसा एमपीएल के छाई ढुलाई क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच बुधवार को जमकर म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:13 AM (IST)
एमपीएल ऐश पाउंड पर वर्चस्व के लिए भिड़ंत, हवाई फायरिग
एमपीएल ऐश पाउंड पर वर्चस्व के लिए भिड़ंत, हवाई फायरिग

निरसा : एमपीएल के छाई ढुलाई क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच बुधवार को जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में तीन को निरसा सीएचसी में इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस दौरान हवाई फायरिग कर दहशत फैलाने का भी प्रयास किया गया। इसको लेकर दोनों पक्ष की ओर से निरसा थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है। घटनास्थल पर दोनों पक्ष के बीच तनाव बना हुआ है। दोनों पक्षों के बीच विवाद का कारण एमपीएल के ऐश पौंड क्षेत्र पर वर्चस्व कायम करना है। एक पक्ष का पहले से ही यहां कब्जा है जबकि दूसरा पक्ष चाहता है कि उसके लोगों को भी रोजी रोजगार दिया जाए। इसका पहले से कब्जा जमाए गुट विरोध कर रहा है। छाई ढुलाई क्षेत्र पर वर्चस्व स्थापित करने के लिए बुधवार को दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। एक पक्ष के शिशु मोदी ने शिकायत की कि वह एमपीएल का विस्थापित है। लोकतांत्रिक तरीके से एमपीएल प्रबंधन को नोटिस देकर उसके मुख्य गेट पर आंदोलन करने जा रहा था। साथ में राजू लोहार, सुनील हांसदा, दिलीप हेंब्रम आदि थे। एमपीएल गेट के समक्ष पहुंचे ही थे कि मदनडीह निवासी मनोज राणा, चंडी चरण मिश्रा, सीमंतो राणा, पूर्णी मोड़ निवासी सीमंतो लोहार, लंकेश्वर लोहार व काशीटांड़ निवासी अभिजीत तिवारी हरवे हथियार के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट से सिर व शरीर में चोट आई । बीच बचाव करने आए राजू लोहार, सुनील हांसदा की भी पिटाई की। हो हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटने लगे तो मनोज राणा कट्टा से गोली चलाते हुए अपने साथियों के साथ भाग खड़ा हुआ। वहीं दूसरे पक्ष के किशोर चंद्र हांसदा ने शिकायत की कि वह अपने साथी मनोज राणा के साथ निजी काम से पूर्णी मोड़ जा रहा था। इसी बीच एमपीएल के एटीएम गेट व सेलो प्वाइंट चौक पर पहले से झुंड बनाकर हरवे हथियार से लैस मदनडीह निवासी अमल मिश्रा, बरवाडीह निवासी निमाई सिंह, बेलडांगा निवासी तुलसी तिवारी, पूर्णी मोड़ निवासी जोशना तिवारी, शंकर लोहार, विमल लोहार व कमारडीह निवासी एन भंडारी जातिसूचक गाली देने लगे। विरोध करने पर टांगी से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इसमें मनोज राणा को भी चोटें आई। इसी बीच बकरी चरा रही पार्वती हांसदा बीच बचाव करने आई तो उसके सिर पर भी टांगी से मार कर जख्मी कर दिया। हो हल्ला सुनकर ग्रामीण जुटने लगे तो निमाई सिंह हवा में फायरिग करते अपने साथियों के साथ भाग खड़ा हुआ। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी