जमीन पर सो रहे प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा

गोमो बाजार उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरिहरपुर में रह रहे 20 प्रवासी मजदूरों ने हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 09:58 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 09:58 PM (IST)
जमीन पर सो रहे प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा
जमीन पर सो रहे प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा

गोमो बाजार: उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरिहरपुर में रह रहे 20 प्रवासी मजदूरों ने हंगामा किया। वे बिजली सुविधा बहाल करने और खाना की व्यवस्था सुनिश्चित ेकराने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि मुंबई से आने के बाद उन्हें सोमवार को यहां क्वारंटाइन में रखा गया है। यहां जमीन पर बिना बिछावन के सोना पड़ रहा है। एक तो भीषण गर्मी दूसरे बिजली की व्यवस्था नहीं रहने और मच्छर के चलते भारी परेशानी हो रही है। सूचना पाकर बीडीओ केके बेसरा वहां पहुंचे और खाना बनाने के लिए तत्काल गैस और राशन तथा विद्युत संयोग कर पंखा की व्यवस्था सुनिश्चित करायी। इसके बाद मजदूर शांत हुए। हरिहरपुर पंचायत सचिवालय में क्वारंटाइन में पहले से लोग रखे गए है जिसके चलते मुंबई और अन्य जगहों से आए प्रवासी लोगों को उच्च विद्यालय के अलावा बालिका प्राथमिक विद्यालय में छह, हरिजन टोला स्थित आंगनबाड़ी में 13, मदरसा में 18 रखा गया है। इन्हें भी जमीन पर बिना बिछावन के सोना पड़ रहा है।

वर्जन

== मजदूरों की समस्या सही थी। उन्हें तत्काल गैस चूल्हा व जरूरत के सभी खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई है।

केके बेसरा, बीडीओ, तोपचांची

chat bot
आपका साथी